पंजाब के संगरूर में पटाखा गोदाम में भीषण आग, 7 लोगों की मौत

पंजाब के संगरूर में एक पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 4 लोगों की मौत हो गई है. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग मिनटों में ढह गई.

Advertisement
पंजाब के संगरूर में पटाखा गोदाम में भीषण आग, 7 लोगों की मौत

Admin

  • September 20, 2017 1:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
चंडीगढ़. पंजाब के संगरूर में एक पटाखा गोदाम में ब्लास्ट होने से भीषण आग लग गई. इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई है. ब्लास्ट इतना जबरदस्त था कि पूरी बिल्डिंग मिनटों में ढह गई.
 
संगरूर दिल्ली नेशनल हाईवे पर सोलर घराट एरिये की दो बिल्डिंग में अवैध पटाखों के गोदाम में आग लगने से 4 लोगों की मौत हो गयी है. ये आग करीब मंगलवार 8 बजे लगी. ये आग इतनी जबरदस्त थी कि दो लोगों के चीथड़े कई मीटर दूर हाईवे पर जा गिरे. और तीन मजिंला इमारत पूरी तरह ढह गई.
 
 
ब्लास्ट के बाद लगी आग ने धीरे-धीरे विकराल रूप ले लिया. इसके चलते पटाखा गोदाम के आसपास मौजूद कई घर भी इसकी जद में आ गए. क्योंकि पटाखा गोदाम रिहायशी इलाके में था, इस वजह से और अधिक नुकसान की आशंका जताई जा रही है.
 
 
घटना पर पहुंची पुलिस और फायर ब्रिगेड की 3 गाड़ियों की मदद से आग पर काबू पाया गया. पुलिस ने बताया कि ये एक अवैध पटाखे के गोदाम था, जिसे एक साल पहले सील कर दिया गया था. लेकिन पैसो के लालच में ऑनर यहां पटाखे स्टोर कर रहा था. ब्लास्ट के बाद से फैक्ट्री के मालिक फरार है. 

Tags

Advertisement