Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नवरात्रि में पीएम की बड़ी सौगात, इस दिन वाराणसी से वड़ोदरा के बीच महामना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

नवरात्रि में पीएम की बड़ी सौगात, इस दिन वाराणसी से वड़ोदरा के बीच महामना एक्सप्रेस को दिखाएंगे हरी झंडी

पीएम नरेंद्र मोदी वाराणसी से वड़ोदरा के लिए महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. ट्रेन का शुभारंभ शुभारंभ पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे

Advertisement
  • September 19, 2017 2:12 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
वाराणसी: पीएम नरेंद्र मोदी 22 सिंतबर को वाराणसी से वड़ोदरा के लिए महामना सुपरफास्ट एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे. महामना एक्सप्रेस का शुभारंभ पीएम मोदी अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी से करेंगे. वाराणसी से वड़ोदरा के बीच इस ट्रेन का स्टॉपेज सूरत में रहेगा. यह ट्रेन वडोदरा को बुधवार से चलकर गुरुवार को वाराणसी पहुंचेगी और शुक्रवार को वाराणसी से चलेगी. 
 
कैंट रेलवे स्टेशन से चलने वाली इस ट्रेन का ठहराव छिवकी, इटारसी, जलगांव, सूरत आदि स्टेशनों पर होगा  .इसमें एसी फर्स्टक्लास का एक कोच और एसी 2 के दो कोच हो सकते हैं.  जबकि आठ स्लीपर क्लास, जनरल और दो ब्रेकयान, पेंट्रीकार मिलाकर कुल 18 कोच होने की संभावना है. आधिकारिक रुप से इस संबंध में कोई जानकारी नहीं दी गई है. ट्रेन शुरू होने के बाद खासकर उत्तर भारतियों को बड़ी राहत मिलने वाली है.
 
 
22-23 को काशी दौरे पर होंगे पीएम
पीएम मोदी 22-23 सितंबर को दो दिवसीय वाराणसी दौरे पर रहेंगे. पीएम मोदी इस दौरान वाराणसी की जनता को कुछ बड़ी सौगात भी दे सकते हैं. पीएम मोदी 22 सितंबर को दोपहर बाद 2:45 बजे बाबतपुर स्थित लाल बहादुर शास्त्री अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा पहुंचेंगे.वहां से 2:50 बजे हेलीकाप्टर जरिए 3:10 बजे पुलिस लाइन हेलीपैड पर उतरेंगे. पुलिस लाइन हेलीपैड से पीएम सड़क मार्ग से ट्रेड फैसिलिटी सेंटर जाएंगे. 

Tags

Advertisement