Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • देवरिया : स्कूल में टॉयलेट करने गई छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत

देवरिया : स्कूल में टॉयलेट करने गई छात्रा की संदिग्ध हालत में मौत

उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक स्कूल में रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. अभी गुरुग्राम स्कूल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब देवरिया के एक स्कूल की तीसरी मंजिल से 15 साल की छात्रा को नीचे फेंक दिया. जिससे छात्रा की मौत हो गयी है.

Advertisement
  • September 19, 2017 7:37 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
देवरिया. उत्तर प्रदेश के देवरिया के एक स्कूल में रोंगटे खड़े कर देने वाली खबर सामने आई है. अभी गुरुग्राम स्कूल का मामला शांत भी नहीं हुआ था कि अब देवरिया के एक स्कूल की तीसरी मंजिल से 15 साल की छात्रा को नीचे फेंक दिया. जिससे छात्रा की मौत हो गयी है.
 
बता दें ये घटना मॉडर्न मॉन्टेसरी इंटर कॉलेज की है. पीड़िता 11वीं कक्षा की छात्रा है. जब सोमवार को छात्रा स्कूल की तीसरी मंजिल पर टॉयलेट के लिए गयी थी. जहां से वह नीचे गिर गई. छात्रा को अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही उसने दम तोड़ दिया. हालांकि पिता ने पुलिस से की शिकायत में स्कूल प्रशासन पर कोई आरोप नहीं लगाया है.
 
 
स्कूल के प्रिसिंपल का कहना है कि छात्रा ने खुदकुशी की है. पुलिस की पूछताछ में स्कूल ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से स्कूल के सीसीटीवी कैमरे काम नहीं कर रहे हैं. जिसकी वजह से पुलिस अभी तक इस केस से जुड़े ठोस सबूत जुटा नहीं पाई है. जबकि पुलिस ने बताया कि कॉलेज के छज्जे पर छात्रा के हाथ के निशान मिले हैं. जिसकी जांच पुलिस कर रही है. साथ ही पुलिस ने स्कूल को 21 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया है.
 
 
गौरतलब है कि अभी कुछ दिन पहले गुरुग्राम के रेयान इंटरनेशनल स्कूल में प्रद्युम्न नाम के 7 साल के बच्चे की बाथरूम में गला रेत कर हत्या कर दी गई थी. जिसके चलते स्कूल 24 सितंबर तक के लिए बंद कर दिया गया है.

Tags

Advertisement