नई दिल्ली : हत्या के मामले में जेल में बंद संत रामपाल के आश्रम में दो लोगों की मौत हो गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार बाहरी दिल्ली के मुंडका इलाके में स्थित रामपाल के आश्रम में सेप्टिक टैंक की सफाई करते वक्त दो अनुयायियों की मौत हो गई. पुलिस ने लापरवाही से हुई मौत का मामला दर्ज किया है.
आश्रम में फिलहाल 200 समर्थक रह रहे हैं. घटना सोमवार शाम की है. अमरजीत (30) और माखन लाल (27) 90 फुट गहरे टैंक में सफाई करने उतरे थे जहां जहरीली गैसों के संपर्क में आए. पुलिस ने बताया कि दोनों को अस्पताल ले जाया गया जहां दोनों को मृत घोषित कर दिया गया.
पुलिस के मुताबिक, मुंडका इलाके में हरियाणा के विवादित रामपाल का आश्रम है, यह करीब 300 वर्ग गज में है. आश्रम की परिसर में ही एक सेप्टिक टैंक भी बना है. जिसमें बर्बाद खाना डाल दिया जाता है.
सोमवार की दोपहर करीब दो बजे माखन दास नामक शख्स इस सेप्टिक टैंक की सफाई के लिए उतरा, लेकिन उतरने के काफी देर के बाद भी जब उसकी कोई आवाज नहीं आई, तो उसे देखने के लिए पीछे से अमरजीत भी नीचे उतर गया, लेकिन नीचे उतरने के बाद वह भी खामोश हो गया.