Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • अलका लांबा पर हुए हमले का जवाब देगी AAP

अलका लांबा पर हुए हमले का जवाब देगी AAP

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा पर रविवार को राजधानी दिल्ली में नशीले पदार्थो के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया. 

Advertisement
  • August 9, 2015 10:34 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. आम आदमी पार्टी (आप) की विधायक अलका लांबा पर रविवार को राजधानी दिल्ली में नशीले पदार्थो के विरोध में चलाए जा रहे अभियान के दौरान अज्ञात लोगों ने पत्थरों से हमला किया.

एक पुलिस अधिकारी के अनुसार कुछ अज्ञात लोगों ने उन पर पत्थर बरसाए, जिसमें वह घायल हो गईं. इस संबंध में एक व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है. अलका ने तड़के पांच बजे ‘भारत छोड़ो आंदोलन दिवस’ की याद में यमुना बाजार से मादक पदार्थो के विरोध में आंदोलन शुरू किया. उन पर कश्मीरी गेट इलाके में हमला हुआ. पुलिस ने बताया कि अलका को मामूली चोट आई हैं. वह चांदनी चौक से विधायक हैं.

हमले के विरोध में आप नेता आशुतोष ने ट्विटर पर लिखा, ‘अलका पर मिठाई की दुकान में काम करने वाले एक व्यक्ति ने हमला किया और यह दुकान भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के विधायक ओम प्रकाश शर्मा की है. स्थानीय लोगों ने हमें बताया कि अलका लांबा पर हमला करने वाला व्यक्ति मिठाई की दुकान में काम करता है. दुकान के मालिक भाजपा विधायक ओम प्रकाश शर्मा हैं. आप इसका जवाब देगी.’

IANS

Tags

Advertisement