Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सीतापुर में पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, सभी यात्री सुरक्षित

सीतापुर में पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतरा, सभी यात्री सुरक्षित

सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में एक पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है.

Advertisement
  • September 19, 2017 2:38 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ. सोमवार शाम को उत्तर प्रदेश के सीतापुर में बालामउ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया. इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. 
 
यूपी में एक बार फिर ट्रेन पटरी से उतरी गई. सीतापुर में 54322 बालामउ-बुढवल पैसेंजर ट्रेन का इंजन पटरी से उतर गया.  ये ट्रेन बुढवल से बालामऊ जा रही थी. लेकिन सीतापुर कैंट स्टेशन से कुछ दूरी पर रेलवे क्रासिंग करते समय ट्रेन के इंजन के दो डिब्बे पटरी से उतर गए. 
इस महीने में चौथी घटना है जब किसी ट्रेन के डिब्बे पटरी से उतरे हैं. सोमवार शाम को जब ये हादसा हुआ तो ट्रेन में बैठे यात्री सहम गए और ट्रेन में हड़कंप मच गया. खैर इस घटना में किसी को जान माल का नुकसान नहीं हुआ.
 
 
गौरतलब है कि 2017 में ही अब तक कई बड़े हादसे हो चुके हैं. हाल में ही उत्कल एक्सप्रेस में 24 लोगों की मौत हुई थी. वहीं 21 जनवरी को हीराकुंड एक्सप्रेस हादसे में 40 से ज्यादा लोगों की मौत हुई.
 
इससे पहले भी यूपी के महोबा में महाकौशल एक्सप्रेस पटरी से उतर गई थी जिससे 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए थें. इसी महीने 7 मार्च को भोपाल-उज्जैन पैसेंजर ट्रेन में बम फटा था, जिसमें 10 लोग घायल हो गए थे.

Tags

Advertisement