Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • यूपी में सत्ता के छह महीने पूरे, योगी ने जारी किया पिछली सरकारों का ‘कच्चा चिट्ठा’

यूपी में सत्ता के छह महीने पूरे, योगी ने जारी किया पिछली सरकारों का ‘कच्चा चिट्ठा’

यूपी में सरकार के छह महीने पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए श्वेत पत्र जारी किया

Advertisement
  • September 18, 2017 11:28 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
लखनऊ: यूपी में सरकार के छह महीने पूरे होने पर सीएम योगी आदित्यनाथ ने पिछली सरकारों पर निशाना साधते हुए श्वेत पत्र जारी किया. सीएम योगी ने लखनऊ में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि पिछली सरकारों ने विकास के कार्यों पर केवल 3 फीसदी हिस्सा ही खर्च किया है. जबकि गैरजरूरी खर्च ज्यादा किए गए हैं. 
 
सीएम ने कहा कि पिछली सरकार के कारण सरकारी उपक्रमों में 91 हजार करोड़ रुपए का घाटा हुआ है. पिछली सरकारों के बहुत से कारनामे हैं. जनता को सरकार के काम को जानने का हक है. 12 से 15 सालों में राज्य के सभी पीएसयू बंद हो चुके हैं. सीएम ने कहा कि पीएसयू भ्रष्टाचार की वजह से बंद हुए हैं. पिछली सरकारें भ्रष्ट और गैर जिम्मेदार थीं.
 
 
अपनी चुनौतियों को लेकर सामने आऊंगा
सीएम योगी आदित्यानाथ ने सरकार के चुनौतियों के सवाल पर कहा कि मेरे सामने क्या चुनौती है और क्या नहीं उसको और सरकार की उपलब्धियों के साथ मंगलवार या बुधवार को हम जनता के सामने आएंगे.
 
 
गड़बड़ी पर कमेटी गठित कर आगे की कार्रवाई होगी
सीएम योगी ने कहा कि पिछली सरकारों के कामकाम में जहां भी गड़बड़ी मिली है उसके लिए राज्य सरकार कमेटी गठित कर उसकी जांच कराएगी और कार्रवाई की जाएगी. जनता के सामने वो पूरी सच्चाई आएगी कि गड़बड़ी पर सीएजी ने क्या कहा है या फिर लोकायुक्त ने क्या रिपोर्ट दी है. ये सब कार्रवाई आगे होगी. 

Tags

Advertisement