Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • फरीदाबाद: चुनावी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

फरीदाबाद: चुनावी रंजिश के चलते एक ही परिवार के 5 लोगों की मौत, 8 घायल

लोगों में गुस्सा तेजी से बढ़ने लगा है, छोटी-छोटी बात पर लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. हाल ही में फरीदाबाद जिले के पलवली गांव में रविवार देर रात चुनावी रंजिश के चलते आतंक का खौफनाक खेल देखने को मिला.

Advertisement
  • September 18, 2017 6:26 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
फरीदाबाद : लोगों में गुस्सा तेजी से बढ़ने लगा है, छोटी-छोटी बात पर लोग एक-दूसरे के खून के प्यासे हो जाते हैं. हाल ही में फरीदाबाद जिले के पलवली गांव में रविवार देर रात चुनावी रंजिश के चलते आतंक का खौफनाक खेल देखने को मिला. 
 
घर में घुसकर बदमाशों ने एक ही परिवार के 5 लोगों को गोलियों से भून डाला जिनकी मृत्यु हो गई और वहीं 8 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. 
 
परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने 27 नामजद सहित 10 अन्य लोगों के खिलाफ मुकदमा दायर कर जांच शुरू कर दी. इस वारदात की सूचना मिलते ही केंद्रीय मंत्री कृष्णपाल गुर्जर, विधायक सीमा त्रिखा, डॉ. हनीफ कुरैशी सहित पुलिस के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए. 
 
 
ये घटना पलवली गांव की है और ये सभी लोग श्रीचंद के परिवार के लोग हैं. आप लोगों की जानकारी के लिए बता दें कि इस परिवार का गांव की सरपंच के परिजनों के साथ चुनावी रंजिश चल रही थी.
 
रविवार देर रात 9.30 बजे गांव की सरपंच के पति बिल्लू अपनी साथ के साथ पीड़ित परिवार के घर में घुसे और उन पर फायरिंग शुरू कर दी. बता दें कि केंद्रीय मंत्री ने इस बात का विश्वास दिलाया कि आरोपी चाहे कितना भी बड़ा हो उसे बख्शा नहीं जाएगा. 

Tags

Advertisement