टोहाना: हरियाणा के टोहाना में पिछले काफी दिनों से मच्छरों का आतंक बना हुआ है. जिसके चलते रोजाना दर्जनों से ज्यादा मरीज अस्पताल में ईलाज के लिए आ रहे हैं. लेकिन नागरिक अस्पताल की सीबीसी मशीन खराब होने के चलते लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है.
दरअसल सीविल अस्पताल की सीबीसी मशीन पिछले करीब एक माह से खराब पड़ी है. सीबीसी मशीन के खराब होने के चलते अस्पताल में उपचार के लिए आने वाले रोगियों को परेशानी हो रही है. इतना ही नहीं इसके चलते रोगियों को निजी अस्पतालों का रूख करना पड़ रहा है.
क्या है सीबीसी मशीन
दरअसल सीबीसी मशीन से एक साथ कई टेस्ट होते हैं, जिसमें खून की मात्रा, टीएलसी, डीएलसी, प्लेटलेट की संख्या, डब्लूबीसी आरबीसी आदि टेस्ट शामिल हैं. रोगियों को परेशानी से बचने के लिए निजी लेबोरेट्री में जांच करवानी पड़ रही है.