असम : खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ का कहर जारी, सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई बिल्डिंग से छलांग

खूनी ब्लू व्हेल का कहर अब भी जारी है, एक के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में असम के सिलचर में 22 वर्षीय एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की है.

Advertisement
असम : खूनी गेम ‘ब्लू व्हेल’ का कहर जारी, सेकेंड ईयर के छात्र ने लगाई बिल्डिंग से छलांग

Admin

  • September 15, 2017 6:24 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
सिलचर: खूनी ब्लू व्हेल का कहर अब भी जारी है, एक के बाद देश के अलग-अलग राज्यों से बच्चों के आत्महत्या करने के मामले सामने आ रहे हैं. हाल ही में असम के सिलचर में 22 वर्षीय एक छात्र ने बिल्डिंग से कूदकर जान देने की कोशिश की है.
 
छात्र को तुरंत अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है, गौरतलब है कि इसी महीने के शुरुआत में भी असम में ब्लू व्हेल का मामला सामने आया था. पुलिस के मुताबिक ये ब्लू व्हेल की घटना हो सकती है.
 
 
क्या है ये गेम
 
ब्लू व्हेल गेम एक ऑनलाइन गेम है जो कि सुसाइड चैलेंज है, ऐसी खबर है कि इस गेम ने विश्वस्तर पर अब तक 250 बच्चों की जान ली है. आपके भी जहन में ये सवाल आ रहा होगा कि ये गेम आई तो आई कहां से तो बता दें कि इस गेम की शुरुआत रूस में हुई थी, इस गेम में 50 दिन अलग-अलग टास्क दिए जाते हैं.
 
 
बता दें कि टास्क पूरा होने के बाद अपने हाथ पर निशान बनाना होता है जो 50 दिन में पूरा होने के बाद एक व्हेल का आकार बन जाता है और फिर टास्क पूरा होने पर खेलने वाले शख्स को आत्महत्या करनी पड़ती है.

 

 

 

Tags

Advertisement