Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • घाटकोपर बिल्डिंग हादसे में अपने घर गंवा चुके 7 परिवारों को फिर मिला रहने के लिए आशियाना

घाटकोपर बिल्डिंग हादसे में अपने घर गंवा चुके 7 परिवारों को फिर मिला रहने के लिए आशियाना

मुंबई के घाटकोपर में बिल्डिंग ढह जाने से अपने सपनों का आशियाना खो चुके परिवारों में से 7 परिवारों को रहने के लिए एक बार फिर से छत मिल गई है, झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण ने इन परिवारों को रहने के लिए भांडुप में घर दिया है.

Advertisement
  • September 15, 2017 4:36 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : मुंबई के घाटकोपर में बिल्डिंग ढह जाने से अपने सपनों का आशियाना खो चुके परिवारों में से 7 परिवारों को रहने के लिए एक बार फिर से छत मिल गई है, झोपड़पट्टी पुनर्वसन प्राधिकरण ने इन परिवारों को रहने के लिए भांडुप में घर दिया है.
 
2 साल के लिए इन परिवारों को रहने के लिए घर दिया गया है. गुरुवार यानी की कल इन परिवारों को घर की चाबी सौंपी गई है. घाटकोपर में हुए हादसे में 17 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 14 परिवारों को अपने घरों से हाथ धोना पड़ा था. 
 
मुंबई के बाद अब कोलकाता में ढही इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका
 
इस हादसे में अपना आशियाना खो चुके निराश लोगों ने  महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से अपील की थी, उनका घर बनने तक उन्हें दूसरे घर की व्यवस्था की जाए. लोगों की इस अपील के बाद एसआरए को इन परिवारों के लिए घर की व्यवस्था करने का आदेश दिया था.

मुंबई के बाद अब कोलकाता में ढही इमारत, कई लोगों के दबे होने की आशंका

Tags

Advertisement