Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • बागपत में नाव डूबने से 22 लोगों की मौत, कई लापता

बागपत में नाव डूबने से 22 लोगों की मौत, कई लापता

गुरुवार को यमुना नदी में किसानों और मजदूरों से भरी एक नाव डूबने से 22 लोगों की मौत हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वालों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस हादसे की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.

Advertisement
  • September 14, 2017 6:47 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
बागपत. गुरुवार को यमुना नदी में किसानों और मजदूरों से भरी एक नाव डूबने से 22 लोगों की मौत हो गयी है. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हादसे में मरने वालों को 2 लाख रुपये देने की घोषणा की है. इस हादसे की पुष्टि करते हुए जिला प्रशासन ने बताया कि हादसे में करीब दर्जन भर लोगों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है. 
 
गुरुवार को उत्तर प्रदेश के बागपत में एक नाव डूबने से ये भयानक हादसा हुआ. इस नाव में लगभग 60 लोग सवार थे. इन लोगों में से 22 लोगों की डूबने की वजह से मौत हो गई है. हालांकि दर्जन भर लोगों को सुरक्षित निकाल लिया गया है.
 
 
जिला प्रशासन के अनुसार अभी भी कई लोग लापता हैं और बचाव कार्य जारी है. बताया जा रहा है कि आज सुबह 60 लोग नाव से नदी पार करने के लिए निकले थे. लेकिन बीच में ही नाव डूब गई. माना जा रहा है कि नाव में जरूरत से ज्यादा लोग सवार थे. इस वजह से यह हादसा हुआ.
 
 
बता दें एंबुलेस घटनास्थल पर पंहुच गयी है. जिसके माध्यम से लोगों को अस्पताल पंहुचाया जा रहा है. बताया जा रहा है कि नाव का कोई लाइसेंस नहीं था. गांव के लोग खुद ही इस नाव का संचालन कर रहे थे.

Tags

Advertisement