Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • सुषमा ने दिया भरोसा, पाकिस्तान से जल्दी घर आएगी गीता

सुषमा ने दिया भरोसा, पाकिस्तान से जल्दी घर आएगी गीता

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान में फंसी और भारतीय मूक बधिर लड़की गीता को जल्दी ही वापस लाया जाएगा. सुषमा ने ट्वीट करके कहा कि इसके लिए कुछ औपचारिकताओं की जरूरत है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने पाकिस्तान में गीता की देखभाल करने वाली संस्थाओं और […]

Advertisement
  • August 8, 2015 7:58 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

नई दिल्ली. विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने कहा है कि पाकिस्तान में फंसी और भारतीय मूक बधिर लड़की गीता को जल्दी ही वापस लाया जाएगा. सुषमा ने ट्वीट करके कहा कि इसके लिए कुछ औपचारिकताओं की जरूरत है, जिसे जल्द ही पूरा कर लिया जाएगा. उन्होंने पाकिस्तान में गीता की देखभाल करने वाली संस्थाओं और लोगों को धन्यवाद भी दिया.

 

 

 

कौन है गीता?

आपने सलमान खान की कुछ ही हफ़्तों पहले रिलीज़ हुई फिल्म ‘बजरंगी भाईजान’ देखी ही होगी, आपको बता दें कि एक हूबहू ऐसी ही कहानी असल में भी मौजूद है. हालांकि इस कहानी का बजरंगी पाकिस्तानी है और मुन्नी हिन्दुस्तानी. दरअसल बचपन में ग़लती से सीमा पार करने के कारण, पिछले 14 सालों से पाकिस्तान में फंसी भारतीय लड़की गीता की कहानी इस फिल्म से मिलती-जुलती है.

पाकिस्तान में गीता से मिले भारतीय उच्चायुक्त राघवन

अमृतसर के परिवार का दावा, हमारी बेटी है कराची पहुंची गीता

 

 

 

Tags

Advertisement