उकलाना: हरियाणा के उकलाना में एक बॉक्सर की गुमशुदगी और हत्या का मामला दिन पर दिन गरमाता जा रहा है. उकलाना के बॉक्सिंग कोच प्यारे लाल की हत्या के बाद अब परिजनों ने पुलिस की जांच पर सवाल उठाए हैं.
इसके अलावा बॉक्सर प्यारेलाल के भाई प्रीतम ने पुलिस से सुरक्षा की मांग की है. प्रीतम का कहना है कि उनके भाई को मार दिया गया है और अब उनकी जान को भी खतरा है.
वहीं थाने में डीएसपी ने प्रीतम सिंह से इस मामले के बारे में पूछताछ की और उन्हें आश्वासन दिलाया कि पुलिस की प्राथमिकता पीड़ित परिवार को न्याय दिलाना है
बता दें कि बॉक्सर प्यारेलाल का शव सिरसा माइनर में मिला था, जिसके बाद सिरसा पुलिस ने शव को लावारिश मान अंतिम संस्कार कर दिया था. लापता होने के 14 दिन बाद परिजनों ने कपड़ों और अन्य सामान की मदद से मृतक प्यारेलाल की पहचान की थी.