जयपुर : स्वाइन फ्लू का कहर थमने का नाम ही नहीं ले रहा है, देश में फ्लू से ग्रस्त पीड़ितों का आंकड़ा तेजी से बढ़ने लगा है. जब राज्य में स्वाइन फ्लू के कहर से एक और मौत हुई तो स्वास्थ विभाग इससे बचने के लिए हर मुमकिन कोशिश कर रहा है लेकिन इसका कोई भी फायदा होता दिखाई नहीं दे रहा है.
अस्पताल में मरीजों और इससे मरने वालों का आंकड़ा बढ़ता ही जा रहा है, विभाग के तमाम दावे खोखले साबित होते दिख रहे हैं. अब तक प्रदेश में 125 से ज्यादा मरीजों की मौत हो चुकी है. बता दें कि 1500 से ज्यादा लोगों में स्वाइन फ्लू होने की पुष्टि हुई है.
जयपुर में स्वाइन फ्लू लोगों पर मौत बनकर टूट रहा है, अस्पताल में दो लोगों की मौत हो गई जिसके बाद परिजनों ने डॉक्टरों पर लापरवाही बरतने का आरोप लगाया है. स्वाइन फ्लू को रोकने के लिए प्रशासन एड़ी चोटी का जोर लगा रही है लेकिन स्वास्थ विभाग के आगे स्वास्थ विभाग की तैयारियां विफल रहीं.