Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • नाकेबंदी कर रहे 5 पुलिस वालों को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने रौंदा

नाकेबंदी कर रहे 5 पुलिस वालों को तेज रफ्तार में आ रहे ट्रक ने रौंदा

बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब माफियों को पकड़ने गई, पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने रौंद डाला. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.

Advertisement
  • September 11, 2017 6:11 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
पटना. बिहार के मुजफ्फरपुर में शराब माफियों को पकड़ने गई, पुलिसकर्मियों को तेज रफ्तार से आ रहे ट्रक चालक ने रौंद डाला. इस हादसे में 5 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी, जबकि 4 पुलिसकर्मी गंभीर रूप से घायल हो गए हैं.
 
बताया जा रहा है कि पुलिस अवैध शराब के माफिया को पकड़ने की तैयारी में थी, तभी तेज रफ्तार ट्रक ने पुलिस की गाड़ी को रौंद दिया. यह घटना पानापुर ओपी के अकुराहां ढाला के नजदीक देर रात हुई. सूचना मिलते ही पुलिस और प्रशासन में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में डीएम धर्मेंद्र सिंह और एसएसपी विवेक कुमार बैरिया स्थित निजी अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने दोनों की स्थिति को गंभीर बताया है.
 
 
पुलिस को मिली जानकारी के अनुसार शराब माफिया अकुराहां ढांला इलाके से गुजरने वाला है. इस खबर के बाद पुलिस ने इस रास्ते पर नाकेबंदी कर दी थी. इसी बीच पुलिस के सामने से तेज रफ्तार में एक ट्रक ने 5 पुलिस वालों को रौंद डाला. जबकि 4 पुलिस वाले घायल हो गए.
 
हादसे में इन पुलिसकर्मियो की गई जान
 
1. वीश्वमोहन शर्मा
2. सिपाही फ़रमान अंसारी
3: सिपाही मुन्ना चौधरी
4. हवलदार विजय चौधरी
5. एक अज्ञात है, उसकी पहचान नहीं हो सकी है.
 

Tags

Advertisement