Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मैनेजर को टोल टैक्स मांगना पड़ा भारी, लोगों ने चाकू से कर दिया हमला

मैनेजर को टोल टैक्स मांगना पड़ा भारी, लोगों ने चाकू से कर दिया हमला

महाराष्ट्र में एक टोल मैनेजर को टोल टैक्स मांगना उस वक्त भारी पड़ गया जब लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर कुछ लोगों ने एक टोल मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.

Advertisement
  • September 11, 2017 4:42 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : महाराष्ट्र में एक टोल मैनेजर को टोल टैक्स मांगना उस वक्त भारी पड़ गया जब लोगों ने उसके ऊपर चाकू से हमला कर दिया. मुंबई के बांद्रा वर्ली सी लिंक पर कुछ लोगों ने एक टोल मैनेजर पर चाकू से जानलेवा हमला कर दिया.
 
घटना 10 सितंबर की शाम लगभग 5 बजे की है, जब बांद्रा वर्ली सी लिंक पर मैनेजर ने आरोपी से टोल टैक्स मांगा. आरोपी बिना टैक्स दिए कार ड्राइव करते हुए आगे चला जा रहा था, मैनेजर ने कार के सामने जाकर भी उसे रोकने की कोशिश की. जिसके बाद कार में बैठे शख्स कार से उतरे और मैनेजर पर चाकू से हमला कर दिया.
 
 
यह पूरी वारदात वहां लगे सीसीटीवी में कैद हो गई. फिलहाल मैनेजर को आईसीयू में भर्ती कराया गया है और वीडियो के आधार पर पुलिस मामले की जांच कर रही है.
 
इससे पहले भी टोल कर्मियों के साथ मारपीट की घटना सामने आ चुकी है. ग्रेटर नोएडा में नेशनल हाईवे नंबर 91 पर कुछ उपद्रवियों ने टोल कर्मचारियों के साथ मारपीट की थी. यहां भी जब एक टोल कर्मचारी ने एक स्थानीय निवासी से टोल क्रॉस करने का शुल्क मांगा तो वह व्यक्ति भड़क गया, फिर अपने साथियों को बुलाकर टोल प्लाजा प्रबंधक की पिटाई कर दी गई. 

Tags

Advertisement