Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ओडिशा: PM मोदी ने इस्पात संयंत्र का उद्घाटन किया

ओडिशा: PM मोदी ने इस्पात संयंत्र का उद्घाटन किया

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विस्तारित और आधुनिकीकृत राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का उद्घाटन किया. मोदी आरएसपी के प्लेट मिल भी गए और संयंत्र के अधिकारियों द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की.

Advertisement
  • April 1, 2015 9:13 am Asia/KolkataIST, Updated 10 years ago

भुवनेश्वर. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को विस्तारित और आधुनिकीकृत राउरकेला इस्पात संयंत्र (आरएसपी) का उद्घाटन किया. मोदी आरएसपी के प्लेट मिल भी गए और संयंत्र के अधिकारियों द्वारा किए गए विकास कार्यों पर चर्चा की.

मोदी एक आमसभा को भी संबोधित करने वाले हैं, जिसमें अन्य लोगों के अलावा ओडिशा के राज्यपाल एससी जमीर, मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और केंद्रीय इस्पात और खान मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर भी शामिल होंगे. 12 हजार करोड़ रुपये की परियोजना से संयंत्र की क्षमता 20 लाख टन प्रति वर्ष से बढ़कर 45 लाख टन प्रति वर्ष हो गई है.

उन्होंने बताया कि राउरकेला इस्पात संयंत्र की मातृ कंपनी भारतीय इस्पात प्राधिकरण लिमिटेड (सेल) की क्षमता विस्तार कार्यक्रम के तहत 2025 तक बढ़कर पांच करोड़ टन सालाना हो जाएगी. उन्होंने कहा कि कोयला तथा अन्य खनिजों की नीलामी से ओडिशा लाभ में रहेगा.

Tags

Advertisement