भुवनेश्वर. भुवनेश्वर के बोमीखल के पास एक निर्माणाधीन फ्लाईओवर का एक हिस्सा गिर जाने से एक व्यक्ति की मौत की खबर है और 11 लोग घायल बताए जा रहे हैं. बताया जा रहा है कि अभी इस प्लाईओवर के मलबे में कई लोग फंसे हो सकते हैं.
खबरों की मानें तो दोपहर में जब फ्लाईओवर का हिस्सा धराशायी हुआ तो करीब 15 मजदूर काम कर रहे थे जो उसके नीचे दब गए. ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने घटना पर दुख व्यक्त किया और मृतक के परिजनों के लिए पांच लाख रुपये की मुआवजे की राशि और घायलों के मुफ्त इलाज की घोषणा की.
मुख्यमंत्री ने कहा कि फ्लाईओवर गिरने के बाद दो इंजीनियरों को निलंबित कर दिया गया है. उन्होंने इस हादसे के लिए जिम्मेवार लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की आश्वासन भी दिया. साथ ही हाई लेवल जांच के आदेश भी दिये हैं.
घटनास्थल पर पुलिस, दमकल की गाड़ियां और ओडिशा आपदा मोचन बल (ओडीआरएएफ) के कर्मी बचाव अभियान में लगे हुए हैं. इस कार्य में जेसीबी मशीनें भी लगायी गई हैं. अभी भी राहत-बचाव कार्य चल रहा है.