मुंबई: हरियाणा के रेयान स्कूल में प्रधुम्न की हत्या सामने आने के बाद मुंबई और महाराष्ट्र के सभी स्कूलों के प्रशासन अब सतर्क हो गए हैं, दरअसल अब मुंबई और महाराष्ट्र के सभी स्कूलों के बस के कंडक्टर अब महिलाए होंगी.
जी हां स्कूल बस सगठन ने फैसला किया है की अब बस के कंडक्टर और सहायक सिर्फ महिलाएं ही होंगी. इसके अलावा जो बस कंडक्टर है अब उनको दूसरे कामो पर रखा जाएगा और उनकी जगह महिला बस कंडक्टर रखा जाएगा.
हालांकि कुछ स्कूलों में पहले से ही महिला बस कंडक्टर हैं, लेकिन लेकिन ये हादसा हो जाने के बाद मुंबई के 8 हजार बस के कंडक्टर को बदला जाएगा.
बता दें कि पूरे महाराष्ट्र के 40 हजार बस है धीरे धीरे सभी बसों में महिला कंडक्टर को रखा जाएगा. स्कूल बस संघटन के अध्यक्ष अनिल गर्ग का कहना है कि हम पहले से महिलाओं को रख रहे है लेकिन रेयान में हादसा होने के बाद हमने कल फैसला लिया है अब बस कंडक्टर सिर्फ महिलाएं ही रहेंगी.
उन्होंने आगे यह भी कहा कि धीरे-धीरे हमारा प्रयास है कि बस के ड्राइवर को भी महिला बनाये जाए, अगर सरकार हमारा साथ दे. बच्चो के सुरक्षा के लिए ये कदम उठाया जा रहा है.