Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • मुंबई रेलवे स्टेशन से 3 साल के मासूम का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

मुंबई रेलवे स्टेशन से 3 साल के मासूम का अपहरण, CCTV में कैद हुई वारदात

गुरुग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या के एक ही दिन बाद मुंबई में एक तीन साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है.

Advertisement
  • September 9, 2017 8:22 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
मुंबई : गुरुग्राम स्थित रयान इंटरनेशनल स्कूल में 7 साल के मासूम की हत्या के एक ही दिन बाद मुंबई में एक तीन साल के बच्चे का अपहरण का मामला सामने आया है. एक अंग्रेजी वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, तीन साल के इस मासूम की पहचान रघु शिंदे के रूप में हुई है. नवी मुंबई वाशी रेलवे स्टेशन पर लगे सीसीटीवी फुटेज में एक अंजान शख्स रघु शिंदे को अपनी गोद में उठाकर लेते हुए जा रहा है. ये बच्चा बुधवार से लापता है, वाशी पुलिस ने मामला दर्ज कर जब जांच शुरू की तो उन्हें स्टेशन के पास लगे सीसीटीवी फुटेज में अपहरणकर्ता बच्चे को अपने साथ ले जाते हुए नजर आया. ये घटना उस वक्त हुई जब बच्चा अपनी मां के साथ वाड़ा पाव के स्टाल पर खड़ा था, महिला ने सामान लेने के लिए रघु को अपने पीछे खड़ा कर दिया और सामान खरीदने के बाद जब पलटकर देखा तो बच्चा गायब हो गया था.
 
जिस वक्त बच्चा का अपहरण हुआ उसने ग्रीन-व्हाइट कलर की शर्ट पहनी और ब्लैक पैंट पहनी थी. वीडियो में अपहरणकर्ता शराब के नशे में झूमता नजर आ रहा है. गौरतलब है कि रयान इंटरनेशनल में एक बच्चे की गला रेतकर हत्या की गई है, इस मामले में आरोपी बस कंडक्टर को पुलिस ने हिरासत में ले लिया है.

Tags

Advertisement