Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • गुरुग्राम: बच्चे की हत्या मामले में बस कंडक्टर हिरासत में, यौन शोषण का हो सकता है मामला

गुरुग्राम: बच्चे की हत्या मामले में बस कंडक्टर हिरासत में, यौन शोषण का हो सकता है मामला

रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हुई बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को गिरफ्तार किया है. दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे की लाश स्कूल के बाहर शौचालय में मिली थी.

Advertisement
  • September 8, 2017 1:36 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
गुरूग्राम: रेयान इंटरनेशनल स्कूल में शुक्रवार को हुई बच्चे की हत्या मामले में पुलिस ने बस कंडक्टर को हिरासत में लिया है. हिरासत में लिये गये शख्स का नाम महेश है. महेश करीब चालीस साल का है और सोहना का रहने वाला है.
 
गौरतलब है कि शुक्रवार को दूसरी क्लास में पढ़ने वाले बच्चे प्रदयूम्न की लाश स्कूल के भीतर शौचालय के पास मिली थी. सूत्रों के मुताबिक आरोपी ने शायद बच्चे का यौन शोषण करने की कोशिश की. डीसीपी गुरूग्राम अशोक कुमार बक्शी के मुताबिक सुबह करीब आठ बजे उन्हें स्कूल प्रशासन की तरफ से फोन आया.
 
डीसीपी बक्शी के मुताबिक बच्चे के साथियों ने उसे शौचालय के बाहर खून से लथपथ पड़ा देखकर शोर मचाया जिसके बाद आनन-फानन में बच्चे को पास के अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मृतक प्रदुम्न को उसके पिता सुबह स्कूल छोड़कर गए थे, जैसे ही वो घर पहुंचे तो उनकी पत्नी ने बताया कि स्कूल से फोन आया है और उनके बच्चे के साथ जरूर कोई घटना घटी है. 
 
बच्चे की हत्या से गुस्साए परिजनों ने स्कूल के भीतर प्रदर्शन और तोड़फोड़ भी की. प्रदूम्न के पिता जोकि गुरूग्राम स्थित एक कंपनी में बतौर क्वालिटी मैनेजर काम करते हैं, उनके मुताबिक बच्चे की हत्या या तो स्कूल के किसी स्टाफ ने की है या फिर किसी सीनियर बच्चे ने की है.
 
डीसीपी ऑफिस में प्रदर्शन के दौरान उन्होंने पूछा कि हम बच्चों को आठ घंटों के लिए स्कूल में छोड़कर जाते हैं कि हमारे बच्चे सुरक्षित रहेंगे. अगर स्कूलों में ऐसी घटनाएं होने लगेंगी तो हम किस भरोसे पर अपने बच्चों को किसके भरोसे पर छोड़ेंगे? 
 

Tags

Advertisement