Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • एक्शन में CBI, भ्रष्टाचार के मामले में आयकर विभाग के 4 अधिकारी गिरफ्तार

एक्शन में CBI, भ्रष्टाचार के मामले में आयकर विभाग के 4 अधिकारी गिरफ्तार

भ्रष्टाटार के एक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को आयकर विभाग के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया. पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त से जुड़े मामले में 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है.

Advertisement
  • September 8, 2017 12:57 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
रांची: भ्रष्टाटार के एक मामले की जांच कर रही सीबीआई ने शुक्रवार को आयकर विभाग के चार अधिकारियों को गिरफ्तार किया. पूर्व मुख्य आयकर आयुक्त से जुड़े मामले में 14 अन्य के खिलाफ चार्जशीट दाखिल की है. 
 
गौरतलब है कि दस जुलाई को आयकर विभाग ने रांची में कई आईटी अधिकारियों के खिलाफ आपराधिक साजिश, गैरकानूनी ढंग से पैसों की उगाही और गैरकानूनी काम एफआईआर दर्ज की थी जिसमें प्रिंसिपल कमिश्नर भी शामिल थे. 12 जुलाई को सीबीआई ने प्रिंसिपल कमिश्नर को गिरफ्तार किया था. वहीं सीबीआई ने शुक्रवार को चार अन्य आईटी अधिकारियों को गिरफ्तार किया.
 
गिरफ्तार किए गए अधिकारियों के नाम हैं, रंजीत कुमार लाल, सुनील कुमार गुप्ता, तरुण रॉय और विनोद पाल. रंजीत कुमार और सुनील दोनों रांची में कार्यरत थे जबकि तरुण रॉय कोडरमा और विनोद कुमार हजारीबाग में कार्यरत थे. आरोप है कि ये अधिकारी प्रिंसिपल कमिश्नर के साथ मिलकर उस कारोबारी को फायदा पहुंचा रहे थे और बदले में रिश्वत खा रहे थे. 
 
 
गिरफ्तारी के अलावा इन अधिकारियों से जुड़े 23 ठिकानों पर भी सीबीआई ने छापेमारी की. इस छापेमारी के दौरान कोलकाता में 18 जगहों पर जबकि रांची में पांच जगहों पर सीबीआई ने रेड डाली. इस दौरान सीबीआई को करीब 3.7 करोड़ रूपये कैश के अलावा 6.6 किलो सोना और कुछ कागजात मिले हैं जो किसी फ्लैट के हैं जिसकी कीमत करीब चार करोड़ रूपये है. 
 

Tags

Advertisement