पटना. बिहार के पटना में बाढ़ कोर्ट परिसर में अपराधियों ने तांडव मचाते हुए अंधाधुंध फायरिंग की, जिसमें एक कैदी की मौत हो गई है जबकि 2 कैदी गंभीर रुप से घायल हो गए हैं. घायल कैदियों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
बताया जा रहा है कि मृतक कैदी का नाम गुड्डू है, जो बाप-बेटे के हत्या में आरोपी था. गुड्डु सिंह को सीने में गोली लगी और उसकी मौके पर ही मौत हो गई.
इस घटना के बाद पुलिस ने तुरंत एक्शन लेते हुए 2 पुलिस अधिकारी और 23 कॉन्स्टेबल को निलंबित कर दिया. यह कार्रवाई अपर पुलिस महानिदेशक संजीव कुमार सिंघल के निर्देश पर एमएसपी मनु महाराज ने किया.
पुलिस हेडक्वार्टर के एडीजी एसके सिंघल ने कहा कि कोर्ट परिसर में पुलिस के होते हुए भी ये घटना कैसे घटी इसकी जांच हो रही है.
बताया जा रहा है कि कैदी पेशी के लिए कोर्ट परिसर में लाए गए थे. इस मामले पर से पूरी तरह से पर्दा नहीं हट पाया है. अभी स्थिति नियंत्रण में बताया जा रहा है.
इस घटना ने एक बार फिर से कोर्ट की सुरक्षा-व्यवस्था को सवालों के कटघरे में ला खड़ा कर दिया है. बता दें क इससे पहले भी बिहार के कई सिविल कोर्ट परिसर में बम ब्लास्ट से लेकर कैदियों की हत्या के मामले आ चुके हैं. इस मामले में भी सुरक्षा में चूक की खबरें आ रही हैं.