पटना. अभी हाल ही में सीनियर पत्रकार गौरी लंकेश की हत्या का मामला थमा भी नहीं था कि बिहार से एक और स्थानीय पत्रकार को गोली मारे जाने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि बिहार में अरवरल के स्थानीय पत्रकार पंकज मिश्रा को बाइकसवारों ने गोली मार दी, जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गये हैं.
खबरों की मानें तो घायल पत्रकार राष्ट्रीय सहारा न्यूजपेपर में काम करते थे. अभी इनकी हालत नाजूक बताई जा रही है. बताया जा रहा है कि शुरू में इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां से डॉक्टरों ने उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया है.
बताया जा रहा है कि पत्रकार अरवल जिले के वंशी थाना क्षेत्र का है. दैनिक राष्ट्रीय सहारा के पत्रकार पंकज मिश्र बैंक से निकलकर अपने घर की तरफ जा रहे थे तभी पीछे से घात लगाए बैठे अपराधियों ने उन पर ताबड़तोड़ गोली चलाना शुरु कर दिया.
बताया जा रहा है कि पंकज एक लाख रुपये कैश लेकर बैंक में जमा करवाने जा रहे थे, तभी बदमाशों द्वारा वो पैसे लूट लिया गया और उन्हें दो गोली मारी गई.
अरवल जिले के एसपी ने बताया कि पत्रकार पंकज मिश्रा पर गोली चलाने वाले एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. उन्होंने बताया कि ये आपसी रंजिश का मामला है.
बता दें कि इससे पहले कर्नाटक के बंगलुरु में मंगलवार की रात में गौरी शंकर को अपराधियों ने घर में घुसकर गोली मार दी थी. इस हत्या से पूरे देश में रोष देखने को मिल रहा है. लगातार हो रही हत्या से देश में एक बार फिर से पत्रकारों की सुरक्षा पर सवाल खड़े हो गये हैं.