कोलकाता : जावेद हवीब देश के जाने माने हेयर स्टाइलिस्ट हैं, देश के हर बड़े शहर में और मेट्रो शहरों के हर बड़े मॉल या मार्केट में आप उनका सेलून पा सकते हैं. पिता की विरासत को कई गुना तेजी से उन्होंने बढ़ाया है, हर धर्म और जाति के लोग जावेद को इस फील्ड का एक बड़ा ब्रांड मानते आए हैं. लेकिन दो दिन पहले उनके एक एड में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें इस्तेमाल होने से बवाल हो गया और आखिरकार जावेद हवीब को खुद माफी मांगनी पड़ी. ना केवल माफी मांगने का वीडियो जारी किया बल्कि अखबारों में विज्ञापन देकर माफी मांगनी पड़ी.
ये एड दरअसल कोलकाता और आसपास के उपनगरों में जारी किया गया था. जिसमें जावेद हबीब के सैलून पर एक सितम्बर से 30 अक्टूबर तक आने वालों के लिए सरप्राइज गिफ्ट्स का ऐलान किया गया था. कोलकाता और आसपास के उपनगरों में जहां जहां जावेद हवीब के सैलून हैं, उनकी एड्रेस लिस्ट भी इस एड में दी गई थी. कोलकाता के तमाम बड़े अखबारों में इस एड को छापा गया. लेकिन एड छपते ही बवाल कट गया. जितना बवाल कोलकाता या पश्चिम बंगाल में हुआ, उससे ज्यादा सोशल मीडिया पर तब शुरू हुआ जब बाकी देश के लोगों को ये खबर लगी.
ऑस्ट्रेलिया में भगवान गणेश को गोश्त खिलाने वाले विज्ञापन पर भड़के हिंदू
इस बवाल की वजह थी कार्टून फॉर्म में हिंदू देवी देवताओं की तस्वीरें, और वो भी हबीव के सैलून में. मां दुर्गा सैलून में इंतजार करती दिख रही है और सरप्राइज गिफ्ट बांटन के लिए काउंटर पर गणेशजी को बैठे दिखाया गया है तो सैलून में मेकअप करती एक देवी दिखाई दे रही हैं तो दूसरी चेयर पर एक और देवता शायद बाल कटवाने के लिए शीशे के सामने बैठे हैं. दरअसल कोलकाता में इन दिनों दुर्गा पूजा का माहौल है, गणेश चतुर्थी से ठीक पहले इस एड को जारी किया गया था और दीवाली के बाद तक इस सरप्राइज ऑफर को जारी रहना था, सो किसी क्रिएटिव बंदे ने बिना धार्मिक भावनाओं का ख्याल किए इस एड को डिजाइन किया, और गैरजिम्मेदारी से इसको छपने के लिए जारी भी होने दिया गया.
भगवा ब्रिगेड ने तो इसे एजेंडा बना लिया, एक तो जावेद मुस्लिम थे और दूसरी तरफ इस्लाम में किसी भी देवता का कार्टून या तस्वीर छापने के बाद हुए बवाल के बारे में सबको पता ही है, आलोक तौमर जैसे कितने पत्रकार जेल की हवा खा चुके हैं. धीरे धीरे जावेद पर इतना दवाब बना कि जावेद ने ट्विटर पर बाकायदा वीडियो जारी करके बिना शर्त माफी मांगी और सफाई में कहा कि “हमारे फ्रेचायची की गलती से ये हुआ है. हमारा डायरेक्ट से इससे कुछ लेना देना नहीं था, हम तो इंडियन हेयर स्टाइलिस्ट के तौर पर अपनी पहचान बरकरार रखना चाहते हैं.“
हालांकि मामला अब शांत होता लग रहा है क्योंकि जावेद की माफी के बाद अगले ही दिन उन्हीं सब अखबारों में उनकी कोलकाता फ्रेचायजी ने भी जावेद के नाम से माफी मांगते हुए एक एड जारी कर दिया. सोशल मीडिया पर भी लोगों का गुस्सा जल्द शांत होने की उम्मीद है. जावेद का हेयर सेलून की दुनियां में बड़ा नाम है, कई सेलेब्रिटी उनकी सेवाएं लेते हैं, ऐसे में इस विवाद से उनकी छवि पर असर पड़ रहा था. कई लोगों ने तो सीधे जावेद को ट्वीट करके बोला था कि अब वो उनके सैलून पर कभी नहीं जाएंगे, ऐसे में जावेद ने माफी मांग कर अपने ब्रांड की इमेज बचाने की कोशिश की है.
हरदीप सिंह निज्जर हत्याकांड मामले में जस्टिन ट्रूडो सरकार को बड़ा झटका लगा है। कनाडा…
सीमा पर BSF जवानों और बांग्लादेशी बॉर्डर गार्ड्स के बीच में कहासुनी ने दोनों देशों…
मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि वहां कमल खिलेगा...इस बात…
बीजेपी नेता और सपा विधायक नसीम सोलंकी के बीच का एक ऑडियो सोशल मीडिया पर…
उत्तर प्रदेश में वक्फ बोर्ड को लेकर इन दिनों सियासत गरमाई हुई है, मुख्यमंत्री योगी…
महाराष्ट्र के पूर्व सीएम और शिवसेना (यूबीटी) के प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे…