मुंबई: महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फणडवीस ने आज सीएम आवास में ही गणेश विसर्जन किया. इस दौरान सीएम फडणवीस के अलावा उनकी पत्नी और उनकी बेटियां बप्पा को आखिरी विदाई देती नजर आईं.
इससे पहले सोमवार को सीएम ने पूरे परिवार के साथ लाल बाग के राजा के दरबार में हाजिरी लगाई थी. ऐसी मान्यता है कि भगवान गणेश हर साल अनंत चतुर्दशी के दिन अगले साल फिर लौटकर आने का वादा कर अपने घर लौट जाते हैं. गणेशोत्सव के दौरान सबसे ज्यादा आकर्षण का केंद्र लाल बाग के राजा होते हैं. लाल बाग के राजा को विदाई देने के लिए जैसे पूरा मुंबई ही सड़कों पर निकल जाता है.
जहां-जहां से लाल बाग के राजा का रथ निकलता है, वहां उनकी एक झलक पाने के लिए लोगों की कतारें लग जाती है. लोग बप्पा के दर्शनों के लिए छतों पर और बालकनियों में आ जाते हैं.
इस दौरान पूरे रास्ते लोग नाचते-गाते हैं और ढोल नगाड़ों के साथ बप्पा को विदाई देते हैं. इस दौरान गणपति बप्पा मोरेया अगले बरस तू जल्दी आ का जयघोष होता है साथ ही जय गणेश, जय गणेश, जय गणेश देवा की गूंज चारो तरह होती है और लोग गुलाल खेलते हैं. कई किलोमीटर के रास्ते से बप्पा की सवारी निकलती है और शाम तक या कई बार देर रात तक बप्पा के विसर्जन की विधि पूरी हो पाती है.