पटना: बिहार की राजधानी पटना के राजीव नगर इलाके में मंगलवार को अतिक्रमण हटाने गई पुलिस और लोगों के बीच हिंसक झड़प हुई जिसमें 20 से ज्यादा लोग घायल हो गए. जानकारी के मुताबिक अतिक्रमण हटाने गई पुलिस पर लोगों ने पथराव कर दिया जिसके जवाब में पुलिस ने 40 राउंड से ज्यादा फायरिंग की जिसमें 12 से ज्यादा लोग घायल हो गए.
जानकारी के मुताबिक गुस्साई भीड़ ने पुलिस जिप्सी में भी आग लगा दी और जेसीबी मशीन के साथ तोड़ फोड़ की. हालात को देखते हुए मौके पर भारी संख्या में पुलिसबल तैनात किया गया है. पुलिस भीड़ को मौके से करीब तीन किलोमीटर पीछे तक खदेड़ रही है. इस घटना में दीघा थाना प्रभारी और एक न्यूज चैनल के कैमरा मैन के भी घायल होने की खबर है.
कैसे शुरू हुआ विवाद?
विवाद उस वक्त शुरू हुआ जब जिला प्रशासन की एक टीम के साथ पुलिस उस जगह को खाली कराने पहुंची जिस जगह हो बिहार हाउसिंग बोर्ड ने 1970 में अपने कब्जे में लिया था. पुलिस ने जैसे ही अवैध अतिक्रमण हटाने की कोशिश की वैसे ही लोगों ने टीम पर पथराव करना शुरू कर दिया. इस दौरान करीब आठ पुलिसकर्मी घायल हो गए जिसमें दिघा पुलिस स्टेशन के एसएचओ राजीव दुबे भी शामिल है.
स्थिति उस वक्त ज्यादा खतरनाक हो गई जब भीड़ ने जेसीबी मशीन और पुलिस की जिप्सी को आग लगाने की कोशिश की. इसके अलावा दानापुर-दीघा मेन रोड़ पर जलते हुए टायर फेंककर रास्ता बंद करने की कोशिश की. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक दोनों तरफ से करीब पचास राउंड फायरिंग की गई.
डीआईजी सेंट्रल रेंच राकेश कुमार के मुताबिक अतिक्रमण हटाने गई टीम के साथ अतिरिक्त सत्र न्यायधीश, डिप्टी कलेक्टर ऑफ लैंड रिफॉर्मस के अलावा हाउसिंग बोर्ड के सदस्य थे लेकिन वहां जमकर पत्थरबाजी हो रही थी जिससे कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे. उन्होंने ये भी कहा कि इस मामले की विस्तृत जांच की जाएगी.