50 साल की महिला ने भेड़िये से बचाई जान, मचा हड़कंप, ऑपरेशन जारी…

नई दिल्ली: यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है. अब तक पांच आदमखोर पकड़े जा चुके हैं और छठे की तलाश जारी है. इसी बीच बुधवार की रात एक भेड़िये ने वृद्धा पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.   […]

Advertisement
50 साल की महिला ने भेड़िये से बचाई जान, मचा हड़कंप, ऑपरेशन जारी…

Zohaib Naseem

  • September 12, 2024 1:13 pm Asia/KolkataIST, Updated 2 months ago

नई दिल्ली: यूपी के बहराइच में भेड़ियों का आतंक जारी है. अब तक पांच आदमखोर पकड़े जा चुके हैं और छठे की तलाश जारी है. इसी बीच बुधवार की रात एक भेड़िये ने वृद्धा पर हमला कर दिया. इस हमले में महिला घायल हो गई. बाद में महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया.

 

इलाज चल रहा है

 

महिला की पहचान 50 वर्षीय पुष्पा देवी के रूप में हुई है. अस्पताल में भर्ती पुष्पा का फिलहाल इलाज चल रहा है. वहीं उनके दामाद दिनेश ने बताया कि यह घटना करीब रात 10 बजे की है. पुष्पा तब सो रही थी. दिनेश ने कहा कि बच्चों में से किसी ने दरवाजा खोला होगा और भेड़िया कहीं छिपा होगा.

 

लोग आ गए है

इसी बीच भेड़िया आया और उसकी सास का गला पकड़ लिया। दिनेश ने बताया कि भेड़िये ने पुष्पा को भी चारपाई से खींच लिया। उन्होंने बताया कि पुष्पा की चीख सुनकर परिवार के लोग आ गए और भेड़िये को ढूंढने के लिए उसकी ओर दौड़े. आस-पड़ोस के लोग भी इकट्ठा हो गये और फिर भेड़िया भाग गया। मैं मौके पर मौजूद नहीं था.

सर्च ऑपरेशन जारी है

 

भेड़िये को पकड़ने के लिए वन विभाग की टीम जगह-जगह ड्रोन से सर्च ऑपरेशन चला रही है. अब तक पांच भेड़िये पकड़े जा चुके हैं, एक भेड़िया बचा है, उसे पकड़ने की कोशिश की जा रही है. इससे पहले मंगलवार को जिले की महसी तहसील के दो गांवों में संदिग्ध भेड़िए के हमले में दो और लड़कियां घायल हो गईं. अधिकारियों ने बुधवार को यह जानकारी दी.

बच्ची घायल हो गई

अधिकारियों के मुताबिक, एक घटना मंगलवार देर रात मैकूपुरवा गांव में 11 साल की बच्ची के साथ हुई, जबकि दूसरा हमला भवानीपुर गांव में हुआ, जिसमें 10 साल की बच्ची घायल हो गई. हालांकि ग्रामीणों का दावा है कि ये हमले भेड़ियों ने किए हैं, लेकिन सरकारी डॉक्टरों को संदेह है कि वे किसी अन्य जानवर के काटने से घायल हुए हैं.

नए हमले किए है

वन विभाग ने कहा कि अभी तक इसकी पुष्टि नहीं हुई है कि जानवर ने इलाके में ये नए हमले किए हैं या नहीं. हाल ही में बहराईच में आदमखोर भेड़िये के हमले के कई मामले सामने आये हैं. जुलाई के मध्य से भेड़ियों के हमलों में आठ लोग मारे गए हैं और 30 से अधिक घायल हुए हैं.

 

ये भी पढ़ें: झूठ की दुकान खोल ली है… राजनाथ सिंह ने राहुल को घेरा, अमेरिका में दे रहे हैं गलत बयान

Advertisement