नई दिल्ली। शाहीन बाग में एनसीबी को बड़ी कामयाबी मिली है. एनसीबी की कार्रवाई में शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की गई. बताया जा रहा है कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आती थी. इसके साथ ही 30 लाख नकद भी बरामद किया गया है। इसके अलावा 47 किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया […]
नई दिल्ली। शाहीन बाग में एनसीबी को बड़ी कामयाबी मिली है. एनसीबी की कार्रवाई में शाहीन बाग इलाके से 50 किलो हेरोइन बरामद की गई. बताया जा रहा है कि यह हेरोइन अफगानिस्तान से आती थी. इसके साथ ही 30 लाख नकद भी बरामद किया गया है। इसके अलावा 47 किलो मादक पदार्थ भी बरामद किया गया है। इस मामले में एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है.
नार्कोटिक्स ने की कार्रवाई
नार्कोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने अपनी कार्रवाई में बताया कि जब्त की गई हेरोइन अफगानिस्तान से लाई गई थी और बरामद हुआ कैश हवाला के जरिए लाया गया है. मिली जानकारी के अनुसार, जब्त की गई होरोइन को फ्लिपकार्ट की पैकिंग में पैक किया गया था. एक भारतीय नागरिक को भी इस मामले में गिरफ्तार किया गया है. एनसीबी ने कहा है कि हमारी जांच में यह भी पाया गया है कि दिल्ली-एनसीआर और पास के राज्यों में बैठा इंडो-अफगान सिंडिकेट का इस मामले से सीधा कनेक्शन है. ऐसा मालूम चलता है की ये सिंडिकेट हेरोइन बनाने और उसमें मिलावट करने में एक्सपर्ट है.
सबका होगा पर्दाफाश
सूत्रों के अनुसार, NCB के DDG ज्ञानेश्वर सिंह ने बताया कि हम कई जगह छापेमारी की कार्रवाई कर रहे हैं और जल्द ही पूरे नेटवर्क का पर्दाफाश करेंगे. जांच में पता चला है कि सिंडिकेट ड्रग तस्करों से जुड़ा हुआ है जो पूरे उत्तर भारत के राज्यों जैसे पंजाब-हरियाणा, उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड और दिल्ली भी शामिल है. वहीं आगे की जांच जारी है.
गुरुग्राम के मानेसर में भीषण आग, मौके पर दमकल की 35 गाड़ियां