• होम
  • राज्य
  • बिहार के मुजफ्फरपुर में बस्ती में आग लगने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 15 मासूम अभी भी लापता, 50 से ज्यादा घर राख

बिहार के मुजफ्फरपुर में बस्ती में आग लगने से 4 बच्चों समेत 5 की मौत, 15 मासूम अभी भी लापता, 50 से ज्यादा घर राख

बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई, इसमें 4 बच्चे समेत 5 की मौत हो गई है।

Fire in Dailt Basti Muzaffarpur
inkhbar News
  • April 16, 2025 1:51 pm Asia/KolkataIST, Updated 1 week ago

पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई, इसमें 4 बच्चे समेत 5 की मौत हो गई है। 15 बच्चे अभी भी लापता है। अगलगी की यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत में हुई है। बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते पूरे बस्ती में फैल गई।

क्या बोले डीएम सुब्रत सेन

मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने हादसे को लेकर कहा कि गांव के गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही तेज हवा के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई। आग की लपटें बहुत तेज थीं। जिससे बच्चे डर गए। वे बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए। मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा

SKMCH भेजी गई डेड बॉडी

स्थानीय लोगों के मुताबिक राजू पासवान नाम के व्यक्ति के बच्चे आग में झुलसकर मर गए। इनकी उम्र 12 वर्ष, 9 साल और 8 साल थी। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में लगी है। कई घर जलकर राख हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है।

 

सत्ता के लिए तुम्हारी बलि चढ़ा देंगे नायडू-नीतीश, इमामों-मौलवियों के साथ बैठक में ममता का बड़ा ऐलान, बोली मुस्लिमों के लिए मैं दूंगी खून

छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर

 

Tags

bihar news