पटना/मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में बुधवार को बड़ा हादसा हो गया। एक दलित बस्ती में 50 से अधिक घरों में आग लग गई, इसमें 4 बच्चे समेत 5 की मौत हो गई है। 15 बच्चे अभी भी लापता है। अगलगी की यह घटना बरियारपुर थाना क्षेत्र के रामपुर मनी पंचायत में हुई है। बताया जा रहा है कि गोलक पासवान के घर में शॉर्ट सर्किट के कारण आग लगी और देखते ही देखते पूरे बस्ती में फैल गई।
मुजफ्फरपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन ने हादसे को लेकर कहा कि गांव के गोलक पासवान के घर में अचानक शॉर्ट सर्किट से आग लग गई। लोग कुछ समझ पाते इससे पहले ही तेज हवा के कारण आग बहुत तेजी से फैल गई। आग की लपटें बहुत तेज थीं। जिससे बच्चे डर गए। वे बाहर नहीं निकल पाए और आग की चपेट में आ गए। मृतकों के परिवार को मुआवजा दिया जाएगा
स्थानीय लोगों के मुताबिक राजू पासवान नाम के व्यक्ति के बच्चे आग में झुलसकर मर गए। इनकी उम्र 12 वर्ष, 9 साल और 8 साल थी। घटना के बाद से इलाके में अफरा तफरी मच गई। फायर बिग्रेड की टीम मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू में लगी है। कई घर जलकर राख हो गए। शवों को पोस्टमार्टम के लिए SKMCH भेजा गया है।
छत्तीसगढ़ में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी: 13 लाख के इनामी दो नक्सली ढेर