बेंगलुरुः मुंबई में आग लगने की दो घटनाओं के बाद अब बेंगलुरु में आग लगने से 5 लोगों की मौत का मामला सामने आया है. रविवार-सोमवार की दरमियानी रात तकरीबन 2:30 बजे शहर के सब्जी मंडी इलाके स्थित कैलाश बार एंड रेस्टोरेंट में आग लगने के चलते 5 लोगों की मौत हो गई. डीसीपी (वेस्ट) एमएन अनुचेत ने बताया कि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाकर जांच शुरू कर दी गई है.
मिली जानकारी के अनुसार, सब्जी मंडी इलाके की कुम्बारा संघ बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर में स्थित कैलाश बार और रेस्तरां में रविवार देर रात अचानक आग लग गई. वहां से गुजर रहे कुछ लोगों ने देर रात करीब 2:30 बजे रेस्टोरेंट से धुआं उठता देखा और फौरन फायर ब्रिगेड को फोन किया. दमकल की गाड़ियां पहुंचने से पहले लोगों ने बचाव कार्य शुरू कर दिए. फायर ब्रिगेड ने मौके पर पहुंच आग पर काबू पा लिया. आग के चलते रेस्टोरेंट के अंदर सो रहे 5 लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.
मृतकों की शिनाख्त कर्नाटक के रहने वाले स्वामी (23), प्रसाद (20) और महेश (35) के रूप में हुई है. मृतक मंजूनाथ (45) हसन का और कीर्ति (24) मांड्या का रहने वाला था. बार मालिक का नाम वी दयाशंकर बताया जा रहा है. पुलिस बार मालिक से पूछताछ कर रही है. पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है. गौरतलब है कि हाल ही में मुंबई में आगजनी की दो घटनाएं सामने आईं थीं. आग लगने की इन दो अलग-अलग घटनाओं में एक हादसे में 15 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि दूसरे हादसे में 4 लोग जिंदा जल गए थे.
कमला मिल्स आग्निकांड: मोजो बिस्त्रो पब का मालिक और पूर्व पुलिस कमिश्नर का बेटा युग पाठक गिरफ्तार
आज के समय में हर व्यक्ति लंबे समय तक युवा और ऊर्जा से भरपूर दिखना…
दिल्ली के तिहाड़ जेल में बंद कुख्यात अंडरवर्ल्ड डॉन छोटा राजन तबीयत अचानक बिगड़ गई…
वास्तु शास्त्र में सुबह उठने के बाद कुछ कार्य करने पर प्रतिबंध है जिन्हे करने…
फिलहाल इस फिल्म की शूटिंग चल रही है, जिसे बीच में ही रोकना पड़ा है.…
राजमिस्त्री मोईनुद्दीन, उसकी पत्नी आसमा और उसकी तीन बेटियों का शव उनके किराये के घर…
महाराष्ट्र के पुणे से एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर…