महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चुराने वाले गैंग का समझकर भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, 10 गिरफ्तार

महाराष्ट्र के धुले में एक बार फिर भीड़तंत्र ने बगैर जाने-समझे सड़क पर ही इंसाफ सुना दिया. बच्चा चोरी करने वाले गिरोह का सदस्य समझकर ग्रामीणों ने पांच लोगों की पीट-पीटकर हत्या कर दी. पुलिस के अनुसार, मृतक आदिवासी समुदाय के जान पड़ते हैं. हत्या का केस दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया है.

Advertisement
महाराष्ट्रः धुले में बच्चा चुराने वाले गैंग का समझकर भीड़ ने पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला, 10 गिरफ्तार

Aanchal Pandey

  • July 1, 2018 11:35 pm Asia/KolkataIST, Updated 6 years ago

धुले: महाराष्ट्र के धुले जिले में भीड़ ने बच्चा चुराने वाले गिरोह का सदस्य होने के शक में पांच लोगों को पीट-पीटकर मार डाला. मृतक आदिवासी समुदाय के बताए जा रहे हैं. पुलिस ने इस मामले में हत्या का केस दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है. महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने लोगों से सोशल मीडिया पर फैली किसी भी तरह की अफवाह पर ध्यान न देने की अपील की है.

घटना धुले स्थित साकरी तहसील के राइन पाड़ा गांव की है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, इलाके में कुछ दिनों से सोशल मीडिया पर बच्चा चोर गिरोह के सक्रिय होने की खबरें वायरल हो रही हैं. रविवार को इलाके में राज्य परिवहन की बस से पांच लोगों को उतरते देखा गया. बताया जा रहा है कि उनमें से एक ने किसी बच्चे से बातचीत करने की कोशिश की. किसी ग्रामीण ने देख लिया और देखते ही देखते वहां बखेड़ा खड़ा हो गया.

भीड़ ने कानून अपने हाथ में लेते हुए पांचों को ईंट-पत्थरों से मारना शुरू कर दिया. इतने से भी मन नहीं भरा तो उन्हें कमरे में ले जाकर बेतहाशा पीटा गया और आखिरकार पांचों ने वहीं दम तोड़ दिया. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को कब्जे में लेकर अस्पताल भिजवाया. पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर 10 लोगों को गिरफ्तार किया है. कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है.

महाराष्ट्र के गृह राज्यमंत्री दीपक केसरकर ने लोगों से अपील की है कि सोशल मीडिया पर फैली किसी भी अफवाह पर ध्यान नहीं दें. दीपक केसरकर ने सोमवार को धुले जाने की बात कही. बताते चलें कि हाल में असम के कार्बी आंगलॉन्ग जिले में भी भीड़तंत्र के इंसाफ सुनाए जाने की एक घटना सामने आई थी. बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने एक कारोबारी और एक साउंड इंजीनियर को मौत के घाट उतार दिया था. बीते 26 जून को गुजरात के अहमदाबाद में भी एक 40 साल की महिला को बच्चा चुराने के शक में भीड़ ने पीट-पीटकर मार डाला. दोनों ही मामलों में पुलिस हत्या का केस दर्ज कर जांच कर रही है.

गोकशी के शक में मारे गए कासिम का भाई बोला- उसे तड़पा-तड़पा कर मारा, पानी भी नहीं दिया

https://youtu.be/Enpn34Gy1tk

Tags

Advertisement