श्रीनगर. देश भर में चोटी कांड की वजह से दहशत का माहौल बना हुआ है. लगातार चोटी काटने की घटनाएं सामने आ रही है. अब तक इस चोटी काटने की घटना से कश्मीर अलग था, मगर अब वहां भी चोटी काटने की घटना सामने आई है.
दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग में गुड ड्रैमन कोकरनाग इलाके में 16 साल की लड़की के साथ चोटी काटने की घटना सामने आई है. बताया जा रहा है कि लड़की की चोटी उस वक्त काट ली गई जब वो अपने घर के बाहर बैठी थी. बताया जा रहा है कि कश्मीर में चोटी काटने की ये पहली घटना है.
बता दें कि चोटी काटने की घटनाएं केवल बिहार, यूपी, दिल्ली, राजस्थान या हरियाणा में ही नहीं बल्कि चोटी कटने की घटनाएं गुजरात और मध्य प्रदेश में भी हुई हैं. यूपी में चोटी काटने की अफवाह में भीड़ द्वारा एक वृद्ध महिला की मौत भी हो चुकी है.
हालांकि अभी तक हुए हर चोटी कटने के मामले में न कोई गवाह सामने आया है, न काटने वाला पकड़ा गया और ना ही जिसकी चोटी कटी उसकी बातों पर आसानी से यकीन किया जा सकता है. यही वजह है कि पुलिस इसे अफवाह बता रही है. जबकि जानकारों के मुताबिक ये मास हिस्टीरिया है.