Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को LG से मिली मंजूरी

दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को LG से मिली मंजूरी

मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिल गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि पारदर्शिता और स्वास्थ्य गुणवत्ता की देखभाल के लिए सुरक्षा उपायों के साथ मोहल्ला क्लीनिक को मंजूरी दी है

Advertisement
  • September 4, 2017 1:54 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को दिल्ली उपराज्यपाल की ओर से मंजूरी मिल गई है. उपराज्यपाल अनिल बैजल ने आज ट्वीट करते हुए इसकी जानकारी दी है. उन्होंने लिखा है कि पारदर्शिता और स्वास्थ्य गुणवत्ता की देखभाल के लिए सुरक्षा उपायों के साथ मोहल्ला क्लीनिक को मंजूरी दी है. 
 
बता दें कि 31 अगस्त 2017 को मोहल्ला क्लीनिक प्रोजेक्ट को लेकर सीएम अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल अनिल बैजल और अन्य मंत्रियों व अधिकारियों के साथ एक उच्चस्तरीय बैठक हुई थी. बैठक में उपराज्यपाल ने आश्वस्त किया कि मोहल्ला क्लीनिक पर फैसला पर्याप्त सुरक्षा उपायों को निहित करके लिया जाएगा ताकि दिल्लीवासियों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं पारदर्शी एवं प्रभावी रूप से मिल सके. 
 
 
उपराज्यपाल ने कहा था कि प्राथमिक स्वास्थ्य उपचार एक महत्वपूर्ण सेवा है किसी भी सरकार का अपने नागरिकों को इसे प्रभावी ढंग से पहुचाना लक्ष्य होना चाहिए. उन्होंने हमेशा दिल्ली वासियों के स्वास्थ्य सेवा सिस्टम को मजबूत बनाने की पहल का समर्थन किया है.
इस बैठक में दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के साथ दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया, स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन, दिल्ली सरकार के मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (वित्त) और अन्य अधिकारी उपस्थित रहे. बैठक में स्वास्थ्य सचिव ने पूरी परियोजना की पृष्ठभूमि बताते हुए इन क्लीनिकों की स्थापना के संबंध में मिली शिकायतों की जानकारी उपराज्यपाल को दी थी.

Tags

Advertisement