नई दिल्ली : हरियाणा की अंबाला जेल में बंद राम रहीम के एक कथित समर्थक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली. मीडिया रिपोर्टे्स के अनुसार रवींद्र उर्फ सोनू नाम के इस युवक को राम रहीम की गिरफ्तारी के बाद हुई हिंसा के दौरान पंचकूला के पास गिरफ्तार किया गया था. वहीं उसके परिवार वालों का कहना है कि वो मानसिक तौर पर बीमार था. परिजन ये भी मानने को तैयार नहीं हैं कि उसने खुदकुशी की होगी.
सूत्रों के अनुसार रविवार की सुबह रविंदर की मां उससे मुलाकात के लिए आई थी. इस मुलाकात के दौरान मां ने रविंद्र को एक दुपट्टा दिया. बताया जाता है कि रविंदर यह दुपट्टा लेने के बाद खासा भावुक हो रहा था और कभी अपनी मां और कभी गुरू राम रहीम को याद कर रहा था. इसके बाद दोपहर करीब ढाई बजे रविंदर जेल में बने बाथरूम में गया. करीब दस मिनट तक जब वह वापस नहीं आया तो कैदियों द्वारा सूचित करने पर जेल स्टाफ ने बाथरूम का दरवाजा तोड़कर देखा तो रविंदर दुपट्टे से फांसी पर लटका हुआ था.
अंबाला के एसपी अभिषेक जरवाल ने बताया कि मरने वाले शख्स की पहचान रविंद्र कुमार (28 साल) के तौर पर हुई है. वह यूपी के सारसवा का रहने वाला था. रवींद्र डेरा अनुयायी और पंचकूला में हुई हिंसा में शामिल था, उसे पुलिस ने मौके से गिरफ्तार किया था. इसके बाद उसे ज्यूडीशियल रिमांड पर अंबाला जेल में रखा गया.