लखनऊ. 5 सितंबर को केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह लखनऊ मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. इस मौके पर राजनाथ सिंह दो दिन उत्तर प्रदेश के दौरे पर हैं. गृहमंत्री आज लखनऊ के अमौसी एयरपोर्ट 1 बजे पहुंच जाएंगे और शाम 4 बजे एक सेमिनार में हिस्सा लेंगे. लखनऊ मेट्रो का उद्घाटन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह करेंगे.
5 सितंबर यानी शिक्षक दिवस के दिन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में यात्रियों के लिए मेट्रो के दरवाजे खुल जाएंगे. मेट्रो की शुरूआत होने से लखनऊ की सडकों पर यातायात का दबाव कम होने की उम्मीद है. परियोजना के पहले चरण के तहत मेट्रो ट्रांसपोर्ट नगर से चारबाग के बीच चलायी जा रही है. यह सेवा सुबह छह बजे से रात दस बजे तक जनता के लिए उपलब्ध होगी.
बता दें मेट्रो की शुरुआत से पहले ही राजनीतिक हवाएं भी तेज हो गई है. पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने फोटो पोस्ट करने के साथ ही लिखा था कि तैयार मेट्रो रेल को एनओसी देने में जानबूझकर देरी की गई ताकि मेट्रो का श्रेय लिया जा सके. गौरतलब है कि 2013 में अखिलेश यादव ने लखनऊ मेट्रो परियोजना की शुरुआत की थी.
5 सितंबर को यूपी सीएम योगी आदित्यानाथ और गृहमंत्री राजनाथ सिंह मेट्रो को हरी झंडी दिखाएंगे. अब आपके जहन में भी ये सवाल आ रहा होगा कि मेट्रो को पब्लिक के लिए कब से शुरू किया जाएगा. 6 सितंबर सुबह 6 बजे से रात 10 बजे तक यात्रियों को मेट्रो सुविधा मिलेगी. कल 28 अगस्त को लखवऊ मेट्रो की वेबसाइट www.lmrcl.com पर कई बदलाव किए गए और इसमें केंद्र सरकार और मेट्रो में भागीदारी का जिक्र भी किया गया.