पुणे: पुणे की मशहूर ‘गणपति दगडूशेठ मंदिर’ का कलश उतारते वक़्त एक युवक गंभीर रुप से घायल हो गया है. शनिवार रात 3 बजे युवक गणपति विसर्जन की तैयारी के लिए शिखर उतारने का काम कर रहा था. उतारते वक़्त युवक सीधे नीचे आ गिरा.
जो व्यक्ति गिरा है उसका नाम है राम जाधव बताया जा रहा है. गंभीर रुप से घायल हुए युवक को हॉस्पिटल में भर्ती करवाने के बाद फिलहाल खतरे से बाहर है. इसका वीडियो रविवार को सोशल मीडिया में वायरल होने से इस बारे में खुलासा हुआ.
वायरल वीडियो में साफ दिखाई दे रहा है कि राम जाधव और अन्य कर्मचारी क्रेन की सहायता से मंदिर का शिखर उतार रहे थे. राम शिखर से सटे खड़ा था. उसकी वक्त शिखर का धक्का राम को लगा और वह नीचे गिर गया.
राम के साथ दूसरा भी एक युवक नीचे गिरा लेकिन वह छत पर अटक गया, लेकिन राम सीधे जमीन पर गिर पड़ा. उसे तुरंत इलाज के लिए हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है.