Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • VIDEO: दाढ़ी-मूंछ लगाकर रोनाल्डो का सड़क पर गदर !

VIDEO: दाढ़ी-मूंछ लगाकर रोनाल्डो का सड़क पर गदर !

मैड्रिड. दुनिया के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है. रोनाल्डो रुप बदलकर  मैड्रिड की सड़कों पर उतरकर फुटबॉल खेले और अपने फैंस के बीच में अपनी पहचान छिपाकर उन्हें तरह-तरह से एंटरटेन किया. रोनाल्डो ने चेहरे पर  दाढ़ी-मूंछ लगा रखी थी. दिलचस्प बात रही के कोई भी उनको पहचान नहीं […]

Advertisement
  • August 6, 2015 8:24 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

मैड्रिड. दुनिया के मशहूर फुटबॉल खिलाड़ी क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने एक बार फिर से लोगों को चौंका दिया है. रोनाल्डो रुप बदलकर  मैड्रिड की सड़कों पर उतरकर फुटबॉल खेले और अपने फैंस के बीच में अपनी पहचान छिपाकर उन्हें तरह-तरह से एंटरटेन किया.

रोनाल्डो ने चेहरे पर  दाढ़ी-मूंछ लगा रखी थी. दिलचस्प बात रही के कोई भी उनको पहचान नहीं सका जिसके बाद रोनाल्डो ने खुद ही अपनी पहचान खोल दी. रोनाल्डों के पहचान बताते ही फैंस में उनके साथ सेल्फी खीचने की होड़ मच गई.  रोनाल्डो के इस वीडियो के यूट्यूब पर जबरदस्त तरीके से देखा जा रहा है. अभी तक इस वीडियो को 4,353,948 लोग देख चुके हैं.

वीडियो देखिए-

 

 

Tags

Advertisement