अहमदाबाद: गुजरात में बढ़ रहे स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए नए-नए तरीके अपनाए जा रहे हैं. गणपति में स्वाइन फ्लू से निपटने के लिए प्रसाद के रूप में स्वाइन फ्लू को रोकने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जा रहा है. दरअसल, अहमदाबाद के दक्षिण सोसायटी में 45 साल से गणपति स्थापित किए जाते हैं. लेकिन सबसे खास बात ये है कि यहां गणपति हर बार नए संदेश के साथ स्थापित होते हैं.
इसी को ध्यान में रखते हुए सोसायटी ने इस साल राज्य में बढ़ते स्वाइन फ्लू के कहर को देखते हुए गणपति के दर्शन करने जाने वालों को प्रसाद के रूप में स्वाइन फ्लू को रोकने वाला आयुर्वेदिक काढ़ा दिया जा रहा है. गुजरात में इस साल स्वाइन फ्लू महामारी का रूप ले चुका है. राज्य में इस भयानक बीमारी से अब तक 350 लोग जान गंवा चुके हैं.
इसके साथ ही लोगों को जागरूक करने के लिए प्रयास किए जा रहे हैं. पंडाल पहुंचने वाले लोगों को थ्री डी इफेक्ट के जरिए गणपति स्वच्छता का संदेश भी दे रहे हैं.
लोगों का ऐसा मानना है कि यह गुजरात के ऐसे पहले गणपति हैं जहां लोगों को हर साल नया मैसेज देने का प्रयास किया जाता है. गुजरात में स्वाइन फ्लू का बढ़ता असर लोगों के लिए चिंता का विषय बना हुआ है. हालांकि राज्य सरकार की ओर से इसे रोकने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं.