नई दिल्ली: शुक्रवार को गाजीपुर डंपिंग ग्राउंड में हुए हादसे के बाद दिल्ली के राज्यपाल अनिल बैजल ने शनिवार को आदेश जारी कर गाजीपुर के डंपिंग ग्राउंड में कूड़ा डालने पर प्रतिबंध लगा दिया है. राजभवन द्वारा जारी किए गए आदेश के मुताबिक राज्यपाल ने तत्काल प्रभाव से उस पूरे एरिया में सॉलिड वेस्ट डालने पर रोक लगा दी है, साथ ही दो साल के भीतर उस पूरे क्षेत्र को खाली करने का भी आदेश दिया है.
राजभवन द्वारा जारी की गई प्रेस रिलीज के मुताबिक सुरक्षा के मद्देनजर ट्रॉफिक को दूसरे रास्ते की तरफ डायवर्ट कर दिया गया है. ट्रॉफिक पुलिस को भी इस काम में लगाया गया है ताकि लोग वहां से ना जाकर दूसरे रास्ते से होकर जाएं.
राज्यपाल ने ये आदेश पूर्वी दिल्ली नगर निगम के कमिश्नर, नेशनल हाईवे अथॉर्टी ऑफ इंडिया और वरिष्ठ अधिकारियों के साथ मीटिंग के बाद जारी किया. इसके अलावा एनएचएआई ने नवंबर से बनने वाले सर्विस रोड़ के लिए वहां से कूड़ा उठाना शुरू कर दिया है.
गौरतलब है कि गाजीपुर डंपिंग यार्ड दिल्ली के उन चार जगहों में से एक है जहां कूड़ा जमा किया जाता है और उसकी ऊंचाई 50 मीटर से भी ऊंची हो गई है. इतनी ऊंचाई किसी 15 मंजिला इमारत की होती है. जानकारी के मुताबिक शुक्रवार दोपहर को भी सैंकड़ो टन कूड़ा वहां गिराया गया था. इसके बाद शाम को कूड़े का एक बड़ा टुकड़ा टूटकर गिरा था जिसकी चपेट में आने से 30 साल की एक युवती और 20 साल के एक युवक की जान चली गई थी इसके अलावा पांच लोगों को बाहर निकाला गया था.