Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के सदर बाजार इलाके में इमारत गिरी, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

दिल्ली के सदर बाजार इलाके में इमारत गिरी, दमकल की 8 गाड़ियां मौके पर मौजूद

भीड़-भाड़ वाले दिल्ली के सदर बाजार में एक इमारत गिरने की खबर है. हादसे के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बिल्डिंग कितनी मंजिला थी और कितने लोग इसमें रह रहे थे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है.

Advertisement
  • September 1, 2017 1:27 pm Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: नई दिल्ली: भीड़-भाड़ वाले दिल्ली के सदर बाजार में एक इमारत गिरने की खबर है. हादसे के बाद दमकल की आठ गाड़ियां मौके पर मौजूद हैं. बिल्डिंग कितनी मंजिला थी और कितने लोग इसमें रह रहे थे इस बारे में फिलहाल कोई जानकारी उपलब्ध नहीं है. हालांकि ये माना जा सकता है कि इस घटना में कई लोग हताहत हुए होंगे क्योंकि सदर बाजार का इलाका काफी भीड़ भाड़ वाला इलाका माना जाता है. इसके अलावा यहां कई पुराने घर भी हैं जिन्हें देखकर ही आप अंदाजा लगा सकते हैं कि ये कितने साल पुराने होंगे. 
 
इससे पहले 2 जून को भी सदर बाजार में तीन मंजिला इमारत गिर गई थी जिसके नीचे दबकर 3 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 12 लोग घायल हुए थे. पुलिस ने मामले की जांच के बाद कहा था कि इस बिल्डिंग में काम चल रहा था. मजदूर तीसरी मंजिल पर काम कर रहे थे इस दौरान बिल्डिंग की दो मंजिलें जमींदोज़ हो गईं
 
गौरतलब है कि इसी तरह का हादसा गुरूवार को मुंबई में भी हुआ था जहां बिल्डिंग गिरने की वजह से 34 लोगों की मौत हो गई थी. ये बिल्डिंग करीब 125 साल पुरानी थी जिसमें करीब 12 परिवार रहा करते थे. गौरतलब है कि इससे पहले अभी हाल ही में भारी बारिश के कारण मुंबई के विक्रोली इलाके के सुर्या नगर में बिल्डिंग गिरने से एक व्यक्ति की मौत हो गई थी. 
 
 

Tags

Advertisement