Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटा, चपेट में आने से बच्ची की मौत

दिल्ली के गाजीपुर में कूड़े का पहाड़ टूटा, चपेट में आने से बच्ची की मौत

कोंडली से सटे गाजीपुर मंडी इलाके में कूड़े के पहाड़ में आग लग गई है. आग लगने के बाद पहाड़ का एक हिस्सा टूटकर नहर में गिर गया है. जिस कारण नहर से सटे सड़क पर आने-जाने वाली कई गाड़ियां चपेट में आ गई हैं

Advertisement
  • September 1, 2017 11:01 am Asia/KolkataIST, Updated 7 years ago
नई दिल्ली: कोंडली से सटे गाजीपुर मंडी इलाके में कूड़े के पहाड़ में आग लगने से उसका एक हिस्सा टूटकर नहर में गिर गया है. जिस कारण पहाड़ से सटे कोंडली नहर से सटे सड़क पर आने-जाने वाली कई गाड़ियां चपेट में आ गई हैं. इस हादसे में एक बच्ची की मौत हो गई है जिसका शव भी बरामद कर लिया गया है. जबकि अभी भी नहर में डूबे 10 लोगों की खोज की जा रही है.
 
कूड़े के पहाड़ की टूटकर गिरने की सूचना के बाद दिल्ली पुलिस और दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य शुरू कर दी है. बताया जा रहा है कि सड़क पर गुजर रही कई कारे और बाइक भी कूड़े की चपेट में आ गई हैं. साथ में कई लोगों के मलबे में दबे होने की भी आशंका जताई जा रही है. लोगों के निकालने का काम अभी भी जारी है.
 

दिल्ली पुलिस और दमकल  की 6 गाड़ियां मौके पर पहुंच कर राहत बचाव कार्य में जुट गई हैं. हादसे की सूचना मिलने के बाद एनडीआरएफ की टीम भी मौके पर पहुंच गई है. बता दें कि कोंडली से सटे गाजीपुर में शहर से निकलने वाले कूड़े को इकट्टा किया जाता है. कूड़ा इतना ज्यादा इकट्ठा हो गया है कि वो अब पहाड़ में तब्दील हो चुका है.  
 

Tags

Advertisement