गुजरात: मुंबई सहित देश के कई हिस्सों में भारी बारिश के कारण बाढ़ जैसे हालात हैं. बिहार में आई बाढ़ ने तो अब तक कई लोगों की जान ले ली है. गुजरात में पिछले काफी दिनों से हो रही भारी बारिश ने लोगों का जीवन अस्त-व्यस्त कर दिया है.
खराब मौसम की मार अरब सागर में मछुआरों पर भी पड़ी है. दरअसल गुजरात के पोरबंदर में खराब मौसम के कारण गुरुवार को 10 मछुआरे समुद्र में एक बोट पर फंस गए थे. इतना ही नहीं कल ज्यादा खराब मौसम के कारण इन मछुआरों का रेस्क्यु भी नहीं किया जा सका था.
हालांकि गुरुवार को कोस्ट गार्ड द्वारा कोशिश जरूर की गई थी, लेकिन रेस्क्यू को अंजाम आज सुबह दिया गया. वोट पर फंसे सभी 10 मछुआरों को सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया है.