नई दिल्ली. भारतीय वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत अब्दुल कलाम की सोशल मीडिया हैंडल को लेकर सहयोगियों के बीच विवाद हो गया है.
नई दिल्ली. भारतीय वैज्ञानिक और देश के पूर्व राष्ट्रपति दिवंगत अब्दुल कलाम की सोशल मीडिया हैंडल को लेकर सहयोगियों के बीच विवाद हो गया है.
वैज्ञानिक व पूर्व राष्ट्रपति होने के नाते वह खुद पहले अपने ऑफिस के जरिए कई कामों को अंजाम दिया करते थे पर मौत के बाद उनकी सोशल मीडिया एक्टिविटी उनके शिष्य रहे सृजनपाल संभाल रहे थे. इसी पर दिवंगत कलाम की ऑफिस ने सृजनपाल को निर्देश दिया कि वह डॉ. कलाम के नाम और उनकी याद में चल रहे सभी फेसबुक और ट्विटर अकाउंट डिएक्टिवेट करें.
पढ़िए, डॉक्टर कलाम के आखिरी 8 घंटे का सफर
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के अनुसार, कलाम के साइंटिफिक एडवाइजर रहे वी पोनराज ने कहा, ‘एक छात्र के तौर पर कार्यालय कलाम के साथ के अनुभव बांटने के लिए सिंह के खिलाफ नहीं है. उन्हें ऐसा करने का पूरा हक है. लेकिन उन्हें सोशल नेटवर्किंग साइट्स पर कलाम के ऑफिशियल पेज से चीजें शेयर करने का हक नहीं है.’ सिंह ने 27 जुलाई को कलाम के देहांत के बाद ‘Last Eight Hours with Kalam’ शीर्षक से एक पोस्ट लिखी थी, जो सोशल मीडिया पर वायरल हो गई थी.