मुंबई : मुंबई में हो रही भारी बारिश की वजह से लापता हुए डॉक्टर दीपक अमरापुरकर का शव बरामद किया गया है. अमरापुरकर की डेड बॉडी वर्ली में एक नाले के पास से मिली है.
डॉक्टर दीपक 29 अगस्त की शाम को अपने घर से निकले थे और आज दो दिन बाद उनका शव मिला है. इससे पहले सड़क के मेनहोल के पास से उनकी छतरी बरामद की गई थी, जिसके बाद से ही डॉक्टर को खोजा जा रहा था. वह मुंबई के नामी डॉक्टरों में से एक थे.
बता दें कि मुंबई की बारिश में अभी तक करीब 7 लोग लापता हो चुके हैं तो वहीं मुंबई और उसके आस पास के इलाके में मरने वालों की संख्या 15 हो गई है. 6 की मौत तो केवल मुंबई में ही हुई है.
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में बारिश का कहर तो थम गया है. लेकिन बीते कई दिनों से जारी बारिश ने कैसे दौड़ते-भागते शहर की रफ्तार पर ब्रेक लगा दिया. मुंबई के इस मंजर ने 2005 की जानलेवा बारिश की यादें ताजा कर दीं है.