Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • करोड़ों की घूस लेने के आरोप में पूर्व मंत्री चर्चिल गिरफ्तार

करोड़ों की घूस लेने के आरोप में पूर्व मंत्री चर्चिल गिरफ्तार

पणजी. लुइस बर्गर रिश्वत मामले में गोवा के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता चर्चिल अलेमाओ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसके साथ गोवा के पूर्व मुख़्यमंत्री दिगंबर कामत पर भी गिरफ़्तारी का संकट मंडरा रहा है. कामत ने अपनी मुंबई की एक स्थानीय अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका पर सात अगस्त को सुनवाई होगी. 

Advertisement
  • August 6, 2015 2:29 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

पणजी. लुइस बर्गर रिश्वत मामले में गोवा के पूर्व पीडब्ल्यूडी मंत्री और कांग्रेस नेता चर्चिल अलेमाओ को गिरफ़्तार कर लिया गया है. इसके साथ गोवा के पूर्व मुख़्यमंत्री दिगंबर कामत पर भी गिरफ़्तारी का संकट मंडरा रहा है. कामत ने अपनी मुंबई की एक स्थानीय अदालत में अंतरिम जमानत याचिका दाखिल की है. याचिका पर सात अगस्त को सुनवाई होगी. 

आपको बता दें कि अमेरिका की एक कंपनी के अधिकारियों ने स्वीकार किया है कि उन्होंने जापान इंटरनैशनल कोऑपरेशन एजेंसी (जेआईसीए) के तहत जल संवर्धन एवं मलजल पाइपलाइन परियोजना का मशविरा ठेका हासिल करने के लिए भारतीय मंत्री को रिश्वत दी थी. पुलिस जेआईसीए गोवा परियोजना के निदेशक आनंद वाचसुंदर और लुइस बर्जर के पूर्व उपाध्यक्ष सत्यकाम मोहंती को मामले के सिलसिले में पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है.

Tags

Advertisement