मुंबई. मुंबई में भारी बारिश न सिर्फ तकलीफ और मुसीबतों का सबब बन कर आई, बल्कि कई लोगों की जिंदगी भी लील ले गई. मुंबई के सायल इलाके में एक 30 साल के व्यक्ति अपनी ही कार में दम घुटने से मौत की खबर सामने आई है.
मृतक शख्स पेशे से वकील बताया जा रहा है. मृतक अपनी ही कार में बुधवार को गांधी मार्केट के नजदीक पुलिस को बेसुध अवस्था में मिला. उसके बाद उसे सायन अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया. बताया जा रहा है कि मंगलवार रात को मृतक की गाड़ी पानी में पूरी तरह डूब चुकी थी.
प्राथमिक जानकारी के मुताबिक, इस शख्स की जान बंद कार में दम घुटने से हुई है. पुलिस ने दुर्घटना के तहत मामला दर्ज कर लिया है. ऐसी आशंका जताई जा रही है कि मृतक की कार भारी बारिश के कारण पानी में पूरी तरह डूब गई थी.
इसके अलावा, मुम्बई पुलिस की मानें तो मंगलवार को मुम्बई में हुई तेज़ बारिश में 5 लोगों की मौत हुई है, जबकि 7 लोग लापता हैं. लापता लोगों के पानी में बह जाने की आशंका है.
इस घटना ने एक बार फिर से मुंबई में बीएमसी के सभी दावों की पोल खोल दी है. मुबंई में नालों के निकासी की व्यवस्था ऐसी है कि पांच घंटे लगातार बारिश हो जाने पर पूरी मुंबई पानी-पानी हो जाती है. पानी सड़कों पर इस कदर जमा हो जाता है कि इसमें लोग और गाड़ियां सभी डूब सकते हैं.
मुंबई वालों की मदद के लिए आगे आई नौसेना, CST स्टेशन के बाहर कराया ब्रेकफास्ट
बता दें कि मंगलवार को भारी बारिश ने मुंबई की रफ्तार में ब्रेक लगा दी थी. बारिश की वजह से पानी जगह-जगह इतना जमा हो गया कि लोग जहां फंसे थे वहीं फंसे रह गये. उन्हें वहां से निकलने का भी मौका नहीं मिला. हालांकि, लोगों के रेस्क्यू के लिए सरकार और प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद भी दिखी.