Advertisement
  • होम
  • राज्य
  • ‘इंदिरा सागर बांध में पानी बढ़ने से हुआ हरदा रेल हादसा’

‘इंदिरा सागर बांध में पानी बढ़ने से हुआ हरदा रेल हादसा’

भोपाल. नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आलोक अग्रवाल का आरोप है कि इंदिरा सागर बांध के जलस्तर को समय से पहले अधिकतम स्तर तक भरे जाने की वजह हरदा में बुधवार के दिन बड़ा रेल हादसा हुआ. 

Advertisement
  • August 6, 2015 1:49 am Asia/KolkataIST, Updated 9 years ago

भोपाल. नर्मदा बचाओ आंदोलन के कार्यकर्ता और आम आदमी पार्टी के प्रवक्ता आलोक अग्रवाल का आरोप है कि इंदिरा सागर बांध के जलस्तर को समय से पहले अधिकतम स्तर तक भरे जाने की वजह हरदा में बुधवार के दिन बड़ा रेल हादसा हुआ.

अग्रवाल का कहना है कि इस कारण नर्मदा नदी का पानी बांध में न जाकर वापस लौटा और वह हरदा जिले की काली माचक नदी को उफान पर ले आया, जिससे पानी रेलवे पुल तक पहुंच गया. आप के प्रवक्ता अग्रवाल ने बांधों को भरे जाने के मेनुअल का हवाला देते हुए कहा कि इंदिरा सागर बांध नर्मदा नदी पर स्थित है और उसे 31 अगस्त तक 258 मीटर और 30 सितम्बर तक 262 मीटर तक भरा जाना चाहिए.

इसके बावजूद बांध को मंगलवार की रात को 261 मीटर तक भर दिया गया. वहीं बारिश के चलते नर्मदा का जलस्तर बढ़ा और पानी बांध में नहीं जा सका, और पानी नर्मदा नदी में लगातार बढ़ा.इसका नतीजा यह हुआ कि नर्मदा का पानी हरदा जिले के खेतों में भरता हुआ छोटी नदियों तक आ गया. काली माचक नदी का जलस्तर भी बढ़ा और रेल पुल को डुबो दिया. साथ ही मिट्टी में कटाव कर दिया. 

बता दें कि पश्चिम मध्य रेलवे के भोपाल-खंडवा रेलखंड के हरदा जिले के खिरकिया-हरदा रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की देर रात को काली माचक नदी के पुल पर मुम्बई-वाराणसी (गाड़ी संख्या 11071) कामायनी एक्सप्रेस और राजेंद्र नगर पटना-मुम्बई (गाड़ी संख्या 13201) जनता एक्सप्रेस हादसे का शिकार हुई, इस हादसे में 27 यात्रियों की मौत हुई है, कई अब भी लापता बताए जा रहे हैं.

IANS

Tags

Advertisement