लखनऊ: गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में पिछले 48 घंटे के दौरान हुई 42 मौतों के बाद निशाने पर आई यूपी सरकार के सीएम योगी आदित्यनाथ ने विवादित बयान दिया है. एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कहा कि क्या बच्चों को सरकार पालेगी.
सीएम योगी ने कहा कि ‘मुझे लगता है कहीं ऐसा न हो कि लोग अपने बच्चे दो साल के होते ही सरकार के भरोसे छोड़ दें. सरकार उनका पालन पोषण करे.’ साथ ही अपने संबोधन के दौरान सीएम योगी ने अभिभावकों पर भी निशाना साधा.
सीएम योगी ने लोगों को जिम्मेदारियों के बोध का उल्लेख करते हुए कहा कि ‘मीडिया कहता है कि फलानी जगह कूड़ा पड़ा है. हम लोग मानते हैं सरकार की जिम्मेदारी है. लगता है सारे जिम्मेदारियों से मुक्त हो गए हैं.’
उन्होंने कहा कि हर बात के लिए सरकार को जिम्मेदार ठहराना सही नहीं है. ऐसा न हो कि लोग दो साल का होने पर बच्चों को सरकार भरोसे छोड़ दें. उन्होंने कहा कि लोग अपनी जिम्मेदारियों से भागते हैं. लोग हर काम के मामले में सरकार भरोसे ही रहते हैं.
कार्यक्रम के दौरान ही उन्होंने कहा कि यूपी सरकार ने एक हजार करोड़ रुपये स्टार्टअप फंड के लिए आवंटित किए हैं. सिडबी यानी कि एसआईडीबीआई के साथ मिलकर 15 सितंबर से इस योजना की शुरुआत की जाएगी, जिससे युवाओं को रोजगार मिलेगा.
गौरतलब है कि इस पूरे अगस्त महीने के आंकड़ों को उठा कर देख लें तो सिर्फ गोरखपुर के बीआरडी मेडिकल कॉलेज में अब तक 280 बच्चों की मौत हो चुकी है.